HTML tutorial

इराक में आत्मघाती हमला, 74 लोगों की मौत

Pahado Ki Goonj

नासीरिया। इराक के दक्षिणी हिस्से में नासीरिया शहर के निकट बंदूकधारियों की गोलीबारी और आत्मघाती कार बम हमलों में सात ईरानियों समेत कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई। इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

शिया बहुल धीकार प्रांत के उप स्वास्थ्य प्रमुख अब्दुल हुसैन अल जबरी ने बताया कि हमलों में मरने वालों की संख्या अब 74 हो गयी है और 93 लोग घायल हुए हैं। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले 52 लोगों के मारे जाने और 91 लोगों के घायल होने की खबर थी।
Next Post

भारत को पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते

कराची। आइसीसी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) डेव रिचर्डसन ने साफ किया कि खेल की संचालन संस्था भारत को पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए मजबूर नहीं कर सकती। रिचर्डसन ने इस बात को भी नकार दिया कि आइसीसी का पाकिस्तान क्रिकेट की तुलना में भारत की तरफ अधिक झुकाव […]

You May Like