HTML tutorial

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली,मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य, गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय की गई समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। बताया गया कि 3, गोपिनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में जून 2020 से उत्तराखण्ड निवास का काम शुरू किया गया। भवन में तीन बेसमेन्ट होंगे। है।

भवन में भू तल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जाएंगे। भवन उत्तराखण्ड वास्तुकला शैली में बनाया जायेगा। यह पांच सितारा ग्रीन भवन है। इसका अपना सीवेज सोधन संयत्र होगा। भवन में 50 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है। भवन का वास्ताविक निर्माण कार्य दिनांक जून 2020 से प्रारम्भ किया गया। भवन को माह दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर दिया जायेगा तथा रंगरोगन, फिनिशिगं का काम मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है। सभी जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई है। इस दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डाॅ पराग मधुकर धकाते, इंजीनियर वी0सी0 पुरोहित, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, श्रीमती इला गिरी अपर स्थानिक आयुक्त, रंजन मिश्रा वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Next Post

केदारनाथ धाम में शीतकाल की पहली बर्फ वारी -यात्री गर्म कपड़े साथ लेकर जाएं

केदारनाथ रुदप्रयाग, पहाड़ों की गूंज ब्यूरो,केदारनाथ धाम में शीत काल की पहली बर्फ वारी से ठंड बढ़ने के आसार हो जाते हैं।यात्रियों को आने वाले दिनों में गर्म कपड़ों के साथ यात्रा करने के समय अपने साथ रखने की आवश्यकता है। यात्रा में जिला प्रशासन एवं मन्दिर प्रशासन की यात्रा […]

You May Like