HTML tutorial

विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया विधिवत शुरू डोली आज योगध्यान बद्री पांडुकेश्वर पहुंची

Pahado Ki Goonj

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू

जोशीमठ,आज 13 मई श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई।

श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से रावल श्री ईश्वर प्रसाद नम्बूदिरी, धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, वेद पाठियों के द्वारा,डिमरीपुजारियों ,हकदार श्रद्धालुओं  नेे देेेश के  कल्याण के लिए पूजा पाठ गाडूघड़ा की पूूजा ,हवन कर सभी रस्म सुरू करते हुए आदि शंकराचार्य जी की गद्दी, गाडू घड़ा तेल कलश आज योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचे।

इस दौरान सोशियल डिस्टेसिंग, मास्क एवं साफ सफाई का ध्यान रखा गया।

कल 14 मई भगवान श्री उद्धवजी, कुबेर जी के साथ सभी देव डोलियां एवं रावल जी बदरीनाथ धाम पहुंचेगे। 15 मई प्रात:4 बजकर 30 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले देवस्थानम बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है।

Next Post

महाभारत* की आधारशिला "*द्रौपदी स्वयंवर*"

*महाभारत* की आधारशिला “*द्रौपदी स्वयंवर*” रोज पढियेगा आखिर तक द्रुपद की राजधानी कांपील्य नगर में आकाश के स्पर्श को आतुर स्वर्ण घटित शिखरों वाले महल आपाद मस्तक घृत-वर्तिका से सजे स्वर्ण-रजत दीप पात्रों से शोभित थे। ऐसे पात्र जिनमें स्वर्ण रजत नलिकाओं द्वारा ही निरंतर घृत पूरित रखने का प्रबंध […]

You May Like