मुख्यमंत्री से देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सुझावों का संज्ञान लेने के लिए जी सी गैरोला पूर्व सचिव ने अपील की है

माननीय मुख्यमंत्री

उत्तराखंड सरकार देहरादून

मोहदय

नम्र निवेदन है कि
देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए निम्न सुझावों पर गौर करे।
1. अनियंत्रित भीड़ को रोकने हेतु पुलिस के साथ सेना,अर्ध सैनिक बल का सहयोग लिया जाए।
2.सभी पेट्रोल पम्पस को खोलने की इजाजत न दी जाए ऐसा सिस्टम बनाया जाए कि एक एरिया में 1 ही पेट्रोल पंप को खोलने की इजाजत हो और किसी क्षेत्र विशेष में बारी बारी से सभी पेट्रोल पम्पस को खोलने के लिए परमिट किया जाए।
3. देखा गया है कि गली मोहल्लों में दुकाने खुली रहती है एक एरिया में सब्जियों, फल,दूध दही,की एक या दो दुकानों को खोलने का आदेश हो और बारी बारी से सभी को मौका दिया जाए।
4. कॉलोनियों, मोहल्लो में वहा के दो चार प्रबुद्ध नागरिको की समिति का गठन किया जाए जो अपने क्षेत्र में कोरोना के विस्तार को रोकने में प्रशासन के साथ एक कड़ी के रूप में कार्य कर सके।
5. सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल का नियंत्रण सरकार अपने द्वारा घोषित एक हाई powered के माध्यम से अपने अधीन ले ले इस समिति का कार्य हॉस्पिटल्स में बेड्स,ऑक्सिजन, ICU बेड्स आदि की स्थिति का लगातार संज्ञान ले, साथ ही राज्य या एक जिले विशेष के समस्त हॉस्पिटल्स को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ा जाए ताकि हर पल प्रत्येक हॉस्पिटल की जानकारी शासन को रहे और कोई कमी हो उसका तुरंत निस्तारण हो सके।

https://youtube.com/shorts/12mrCKmoS5A?feature=share

6. सभी प्लाज़मा डोनर्स को पोर्टल के माध्यम से सभी नागरिकों को उपलब्ध हो ताकि needy person इनकी सेवा प्राप्त कर सके।
7.समय समय पर राज्य के राजनैतिक दलों,जानेमाने डॉक्टर्स,प्रबुद्ध नागरिको के साथ बैठक करके या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके उनके सुझाव ले और जो तर्कसंगत सुझाव लगे उन्हें तुरंत अमल में लाये।
8. आजकल एक तो नागरिक अपने परिवार के सदस्यों की बीमारी से लाचार है व दूसरा दवाइयों और सर्जिकल सामान, ऑक्सीजन की कमी व कालाबाज़ारी से त्रस्त हो गया है किर्पया इस पर गौर किया जाए,और इसमें जो भी दोषी हो उसे तुरंत कठोर सजा दी जाए।
9. कुछ दिनों के लिए सब्ज़ी मंडी की व्वयस्था ससपेंड की जाए क्योंकि सब्ज़ी मंडी में कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा बना रहता है इसके स्थान पर गलियो,मोहल्ले में सीमित संख्या में हाथ ठेली द्वारा फल सब्ज़ी की बिक्री कराई जाए।
10. देखा गया है कि निगम या नगर पालिकाओं द्वारा जो sanitization किया जाता वह मात्र एक खाना पूर्ति ही प्रतीत हो रहा है इसको दुरस्त किया जाना चाहिए।
11. कोरोना महामारी के कारण हॉस्पिटल की कमी महसूस की जा रही है इसलिये इस कमी को दूर करने हेतु धार्मिक संस्थाओं की मदद ली जाए ताकि वह अपने स्वामित्व के मैदान,हाल आदि अस्थाई हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने के लिए शासन को दे देवे।
12. किसी भी कार्य को सम्पन करने के लिए धन की आवश्यकता होती है और इस समय हमारे राज्य को धन की अति आवश्यकता है इस हेतु सरकार राज्य में स्थिति उद्योगों के स्वामियों ,मठ, मंदिरो से आग्रह कर सकती है,ताकि वह अपनी स्वइच्छा से कुछ सहयोग कर सके।
13. वर्तमान में इस माहमारी की रोकथाम के लिए राज्य में जो डॉक्टर्स,paramedical स्टाफ है जो सामान्य हालातो में तो उनका संख्या बल ठीक है लेकिन इस कोरोना काल मे इनकी बहुत कमी महसूस की जा रही है अतः इस समय जो भी बेरोजगार प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ व डॉक्टर्स ,सेवानिवृत्त डॉक्टर्स,पैरामेडिकल स्टाफ की तुरंत अस्थायी नियुक्ति करके इस माहमारी के रोकथाम में उनकी सेवाये ली जाए।
श्रीमान उपरोक्त विचार मेरे मस्तिक में उपजे जो में आपके ध्यानार्थ प्रेसित कर रहा हु ताकि आप निर्णय लेते समय इन पर भी कुछ गौर कर सके।
भवदीय,
दिनेश चंद्र गैरोला,
पूर्व सचिव,बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन,उत्तरखंड
9897523080

One thought on “मुख्यमंत्री से देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सुझावों का संज्ञान लेने के लिए जी सी गैरोला पूर्व सचिव ने अपील की है

Comments are closed.

Next Post

भारत मे रोज मातृ दिवस मनाते आये हैं, वर्ष 1972 से संकट हुआ है माँ के समान इस विश्व में कोई जीवनदाता नही है ,मातृ दिवस की शुभकामनाए ,शत शत नमन!🙏

विश्व में भारत ही ऐसा देश है जिसे माँ का दर्जा प्राप्त है क्योंकि यहाँ माँ बच्चों को संस्कारित कर संस्कार वान बनाती है। नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातृसमा गतिः। नास्ति मातृसमं त्राणं नास्ति मातृसमा प्रपा॥ माता के समान कोई छाया नहीं, कोई आश्रय नहीं, कोई सुरक्षा नहीं। माता के […]

You May Like