HTML tutorial

आज 9 जून 2019 का दिन रविवार भानु सप्तमी पर्व है

Pahado Ki Goonj

देहरादून:आज 9 जून 2019 का दिन रविवार भानु सप्तमी पर्व है। ये त्यौहार भास्कर देव यानि सभी ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है। हिंदू धर्म में वैसे इस दिन का बहुत महत्व है लेकिन इस बार की भानु सप्तमी अधिक खास मानी जा रही है। पहाड़ों की गूंज की विशेष प्रस्तुति:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार चंद्रमा सूर्य की राशि यानि सिंह में रहेगा। इसके अलावा मघा नक्षत्र बन रहा है और सुबह 5:27 से दोपहर के 3:50 मिनट तक रवि योग रहेगा। इस दिन पूरे मन और विधि विधान से सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से पापों से मुक्ति मिलती है और दुखों का नाश होता है। सूर्य देव को आज तांबे के लोटे में 

चीनी चावल हल्दी डालकर जल भर कर सूर्य देव को जल अर्पित करने से विशेष फल का महत्व है  जल तीन बार चढ़ाने से भगवान के श्री चरणों में मन से मान कर जल अर्पित कर फिर एक परिक्रमा कर दुबारा मन्त्र बोल कर चढ़ाने के बाद परिक्रमा करते हुए तीसरी बार भगवान भाष्कर को जल चढ़ा कर परिक्रमा करें। जल देने से मन एकाग्र होता है और यादाश्त बेहतर होती है।

सूर्य मंत्र
ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।

Next Post

ओयनजीसी देश की सबसे लाभकारी सरकारी कंपनी बनी 

ओयनजीसी देश की सबसे लाभकारी सरकारी कंपनी बनी  देहरादून-देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) को पीछे छोड़कर फिर से देश की सबसे लाभकारी कंपनी बन गई। शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों की ओर से जारी किए गए नतीजों के […]

You May Like