डेंगू एवं चिकनगुनिया बुखार के संबंध में जागरूक करने हेतु एक जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया

Pahado Ki Goonj

आज दिनांक 16 मई 2023 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग चंद्र नगर देहरादून में जनसामान्य को डेंगू एवं चिकनगुनिया बुखार के संबंध में जागरूक करने हेतु एक जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं, आशा फैसिलिटेटर-कार्यकर्ती आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर त्यागी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ,नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर के शर्मा आदि द्वारा जनपद देहरादून के जनसामान्य को डेंगू/ चिकनगुनिया जैसी महामारी से बचाव हेतु विभिन्न जानकारी एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी गई स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू/ चिकनगुनिया बुखार के रोगियों की पुष्टि हेतु जिला चिकित्सालय देहरादून ,उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश, उप जिला चिकित्सालय प्रेम नगर, उप जिला चिकित्सालय विकासनगर, राजकीय दून चिकित्सालय देहरादून एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में निशुल्क एलाइजा जांच केंद्र बनाए गए हैं सभी राजकीय चिकित्सालय में निशुल्क उपचार हेतु अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं जनपद देहरादून विगत वर्ष 2022 में 1434 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए इस वर्ष अभी तक जनपद में कोई भी डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है वर्तमान में स्थिति सामान्य है दिनांक 16 मई 2023 से 15 जून 2023 तक संपूर्ण देहरादून जनपद में डेंगू माह के रूप में मनाया जाएगा इसका उद्देश्य जनसामान्य को डेंगू/ चिकनगुनिया जैसी महामारी से बचाव हेतु जागरूक करना है डेंगू/ चिकनगुनिया एक ही प्रजाति के मच्छर मादा एडीज के काटने से होता है इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के लिए हम सबको एकजुट होने की आवश्यकता है माह जून से माह नवंबर तक कहीं पर भी जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होने देनी है क्योंकि मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है डेंगू माह में जन सामान्य तक यह संदेश पहुंचाना है कि जहां पर मच्छरों के पनपने के स्रोत हैं अर्थात जलभराव की स्थिति है तो उसकी उचित निकासी की जाए वहां पर पनप रहे मच्छर के लारवा को नष्ट किया जाए डेंगू/ चिकनगुनिया से बचाव के लिए लारवा नष्ट करना ही एकमात्र उपाय है यदि प्रत्येक व्यक्ति इस स्थिति पर अमल करें अर्थात अपने घर एवं घर के आसपास पानी एकत्र ना होने दें साफ सफाई का ध्यान रखे एवं मच्छरों को ना पनपने दें ,यदि पानी की निकासी संभव नहीं है तो वहां पर जला हुआ मोबिल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें या किसी लार्विसाइड का प्रयोग करें ताकि वहां पर पनप रहे मच्छर के लारवा नष्ट किए जा सके इस प्रकार देहरादून जनपद के जनसामान्य को डेंगू/ चिकनगुनिया जैसी महामारी से बचाया जा सकता है बुखार आने पर अपने नजदीक के सरकारी अस्पताल में जाकर अपने खून की जांच एवं उपचार निशुल्क प्राप्त करें ।डेंगू/ चिकनगुनिया की रोकथाम सबकी जिम्मेदारी सबकी भागीदारी।

Next Post

ब्रजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना

मेयर ने छह टीबी मरीजों को दी खाद्य सामग्री देहरादून। नगर निगम कार्यालय में  मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंर्तगत गोद लिए छह क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को‌ नि-क्षय मित्र बनकर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई। कहा हम सब मिलकर रोग को मिटा […]

You May Like