विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों ने मायके वालों को बताए बिना किया अंतिम संस्कार

Pahado Ki Goonj
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों ने मायके वालों को बताए बिना किया अंतिम संस्कार
रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद ससुराल पक्ष ने मृतका के मायके वालों को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र में इमलीखेड़ा के हबीबपुर नवादा गांव में एक विवाहिता की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर जहरीला पदार्थ पड़ा हुआ है। इसके बाद महिला को ससुराल पक्ष के लोग आनन-फानन में उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां महिला की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी। इसके बाद महिला की मौत की खबर मृतका के मायके पक्ष के लोगों को लगी। जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्हें पता लगा कि सुसराल पक्ष के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतका के मायके वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि महिला के परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।नदी में छलांग लगाने के बाद से लापता युवक का शव मिला
देहरादून। कीर्तिनगर पुल से अलकनंदा नदी में कूदकर लापता हुए युवक का शव जनासू के समीप नदी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कांडी रामपुर निवासी रोहित रावत (23) मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। बीते 20 फरवरी को मां और जीजा अरविंद कुमार को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे। लेकिन युवक ने इसी बीच कीर्तिनगर पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा ली। जिसके बाद से ही पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी। श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक सतबीर बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।आगे पढ़ेंबस अड्डे के पास शव मिलने से सनसनी
श्रीनगर। पौड़ी बस अड्डे के समीप माल रोड पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली पौड़ी के कोतवाल नंद किशोर भट्ट ने बताया कि नेपाली मूल का प्रकाश बहादुर (51) लंबे समय से नगर पालिका की पार्किंग में बने टिनशेड में रह रहा था। वह दिव्यांग था और भीख मांगकर गुजारा करता था। सुबह वह माल रोड पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पौड़ी ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में मौत की वजह कड़ाके की ठंड मानी जा रही है।

Next Post

हरदा ने माना 2019 में चुनाव प्रबंधन के अभाव में कांग्रेस का वोट बैंक घटा

हरदा ने माना 2019 में चुनाव प्रबंधन के अभाव में कांग्रेस का वोट बैंक घटा देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य चुनाव लड़ाए जाने की अपनी इच्छा बताई है। उन्होंने कहा कि आर्य के चुनाव  न लड़ने […]

You May Like