आयोग ने 21-कैंट विधानसभा के 173 मतदाताओं से घर पर ही मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है

Pahado Ki Goonj

आगामी 4जनवरी (सुभाष पुरोहित)शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक उम्र के ब्यक्तियों) 18-धर्मपुर एवं 21-कैंट विधानसभा के दिब्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों से घर घर जाकर मतदान करवाया जायेगा। दिब्यांगों की एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने यह कदम उठाया है। जिससे कि मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके । 21-कैंट विधानसभा के 173 मतदाताओं से घर पर ही मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान अधिकारियों की टीम के साथ प्रत्याशियों के एक एक प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है जिससे मतदान पूर्ण रुप से पारदर्शी हो।

आगे पढ़ें

उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल

रुद्प्रयाग,चुनावों में जहां एक और तमाम संगठनों ने पार्टी हित में अपने अपने पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार जारी रखा है वहीं क्षेत्रीय दल उक्रांद से पदाधिकारियों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लम्बे समय से पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे राजेंद्र नौटियाल ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल के समर्थन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मंगलवार शाम कांग्रेस जिला मुख्यालय में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने उन्हें और समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। राजेन्द्र नौटियाल पार्टी द्वारा भाजपा से उक्रांद में शामिल हुई सरला खंडूड़ी को टिकट न दिए जाने के कारण नाराज चल रहे थे। पार्टी द्वारा रुद्रप्रयाग विधानसभा में उनकी अनदेखी को लेकर आखिरकार उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। उक्रांद द्वारा रूद्रप्रयाग विधानसभा से मोहित डिमरी को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारा गया है।  सुभाष पुरोहित

 

 

Next Post

कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला जारी,10 ने तोड़ा दम;2081 मिले पॉजिटिव

देहरादून। 31 जनवरी से लगातार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। बुधवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनूसार श्यामपुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की सिडकुल स्थित एक अस्पताल में मौत हो गयी। मंगलवार को जहां हरिद्वार जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 156 […]

You May Like