पांच करोड़ की धोखाधड़ी में महिला समेत 2 गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने हैदराबाद में 5 करोड़ के क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट स्कीमों की धोखाधड़ी मामले में कंपनी मालिक समेत एक महिला को एक होटल से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कैलाश मूल रूप से मोहाली चंडीगढ़ का रहने वाला है। जबकि महिला आरोपी सताक्षी शुभम भी मोहाली चंडीगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार विकासनगर में कुछ लोगों के साथ पकड़े गए गिरोह द्वारा क्रिप्टो करेंसी में मोटा मुनाफा दिलाने के लालच में 5 करोड़ से अधिक की विभिन्न कंपनियों में निवेश कराकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। इस मामले में 11 शिकायतकर्ताओं द्वारा विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है कि तेलंगाना के हैदराबाद स्थित एक होटल से गिरफ्तार किए गए क्रिप्टो करेंसी में धोखाधड़ी करने वाला सरगना सहित महिला पिछले 4 महीनों से वहां छिपकर बैठे थे। जिन्हें बीती रात गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में उत्तराखंड लाया गया है। कंपनियों के मालिक होने का झांसा देकर धोखाधड़ीः एसटीएफ को प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि गिरोह द्वारा मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर धोखाधड़ी की गई। संभावित धोखाधड़ी 1 अरब के ऊपर होने की आशंका जताई गई है। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, देहरादून के विकासनगर थाने में बीते दिनों प्रवीण सिंह, अशोक मल्ल समेत 11 शिकायतकर्ताओं द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Next Post

लाखों की साइबर ठगी के मामले में दो गिरफ्तार

हल्द्वानी। उत्तराखंड एसटीएफ ने. मुखानी थाना क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के मामले में एसटीएफ ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए। इन आरोपियों के द्वारा 19 लाख रुपए की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख […]

You May Like