लाखों की साइबर ठगी के मामले में दो गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। उत्तराखंड एसटीएफ ने. मुखानी थाना क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के मामले में एसटीएफ ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए। इन आरोपियों के द्वारा 19 लाख रुपए की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख रुपये और कई पासपोर्ट, एटीएम कार्ड के साथ इन्हें दिल्ली-एनसीआर से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जिनके नाम सूरज तमांग और विक्रम लिम्बु हैं। सीओ एसटीएफ पूर्णिमा गर्ग ने जानकारी दी कि मुखानी थाने में 19 लाख की फेसबुक के माध्यम से साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच एसटीएफ के पास आई थी। एसटीएफ ने गहनता से जांच करते हुए दोनों शातिर आरोपियों को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया। इनके कनेक्शन नाइजीरियन ठगों से भी हैं। जिनको यह भारतीय बैंकों के खाते में रकम उपलब्ध करवाते थे। दिसंबर 2021 में हयात सिंह रौतेला निवासी मुखानी थाना हल्द्वानी को फेसबुक के जरिए ठगों ने लाखों का इनाम देने के लालच में अलग-अलग किस्तों में 19 लाख रुपये ठग लिए थे। कुछ दिनों बाद ठगी होने की जानकारी मिलने के बाद हयात सिंह ने सितंबर 2021 में मुखानी थाना हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही दोनों ठगों की तलाश की जा रही थी।

Next Post

झील में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

टिहरी। टिहरी झील से एसडीआरएफ ने एक अज्ञात शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 03 मार्च की सुबह चौकी कोटी कॉलोनी से एसडीआरएफ टीम को शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को […]

You May Like