महेश डेविस कप कप्तान बनने के लायक नहीं : पेस

Pahado Ki Goonj

भूपति ने फेसबुक पोस्ट में रविवार को कहा कि पेस को बाहर रखने में उनका कोई निजी एजेंडा नहीं था जैसा कि इस खिलाड़ी ने दावा किया। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी पेस को टीम में जगह का वादा नहीं किया था। पेस ने बयान में कहा, ‘‘निजी बातों को सार्वजनिक किया गया जो उस आचरण की ओर इशारा करता है जिसे मैं डेविस कप कप्तान के लिए अनुपयुक्त मानता हूं।’’

पेस ने कहा, ‘‘चयन की मुख्य पात्रता फार्म थी. इसका उन बातों में साफ तौर पर जिक्र किया गया है। अंतिम फैसले में इस पर नहीं चला गया।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे कभी साफ तौर पर नहीं कहा गया कि मैं नहीं खेल रहा। लेकिन यह स्पष्ट है कि फैसला मेरे बेंगलुरू आने से पहले कर लिया गया था। जो मुझे गैरजरूरी और अपमानजनक लगता है।’’

Next Post

कुलभूषण जाधव को मौत की सजा पर भारत ने जताया ऐतराज़

भारत ने कड़ी प्रतिक्रि या जताते हुए कहा कि जाधव को कानून और न्याय के मूलभूत नियमों को अनदेखा करते हुए दी गई मौत की सजा का यदि पाक पालन करता है तो यह सुनियोजित हत्या होगी। भारत ने पाक  कैदियों को रिहा करने का फैसला भी रोक दिया है। […]