Winter Chardham pilgrimage starting from 27th December will be historic

Pahado Ki Goonj

ऐतिहासिक होगी 27 दिसम्बर से सुरु होने वाली शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा

*ऐतिहासिक होगी शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा*

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा की दी शुभकामनाएं*

देहरादून , उत्तराखंड 

24 दिसम्बर 2023

सप्त दिवसीय शीतकालीन तीर्थ यात्रा की शुरुआत आगामी 27 दिसम्बर से होगी। यह ऐतिहासिक *शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा* ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ के पावन सान्निध्य में हो रही है। यात्रा के आमंत्रण के लिए ज्योतिर्मठ का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मिला । उन्हें यात्रा का आमंत्रण पत्र दिया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शंकराचार्य जी की यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

उल्लेखनीय है कि आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा ढाई हजार वर्ष पूर्व स्थापित परंपराओं का निर्वहन करते हुए ज्योतिष्पीठ पीठ के शंकराचार्य शीतकालीन पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। आदिगुरु शंकराचार्य परंपरा के इतिहास में यह पहला अवसर है कि जब ज्योतिष्पीठ के आचार्य द्वारा उत्तराखंड स्थित चार धामों के पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा की जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शंकराचार्य जी की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनकी तीर्थ यात्रा से चारों धामों में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर चार धाम यात्रा की मंगल कामनाएं प्रेषित की ।

उल्लेखनीय है कि जगतगुरु शंकराचार्य जी की चार धामों की यात्रा 27 दिसम्बर से प्रारंभ हो रही है । इस यात्रा का समापन आगामी 2 जनवरी को हरिद्वार में समाप्त होगी ।

प्रतिनिधिमंडल में ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द, ब्रह्मचारी श्रवणानन्द ,ज्योतिर्मठ मीडिया प्रभारी डॉक्टर बृजेश सती, प्रवीण नौटियाल, देवेन्द्र धर, रजनीश, विकास, गौरव आदि शामिल रहे।

आगे पढ़ें

प्रेस  महा कुम्भ 06 जनवरी  शनिवार से आपकी देश दुनिया में अलग प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम शुरू होगा

सम्मानित साथियो जय badrivishal, सादर प्रणाम 🙏आपको जानकार खुशी होगी कि देश की आजादी से आज तक मीडिया को सबसे बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुईं हैं कि पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने की खबर का संज्ञान माननीय सुप्रीम कोर्ट ने लेकर सरकार को कार्यवाही करने के लिए भेज दिया गया है,अब उस पर माननीय राष्ट्रपति जी ने निर्णय लेना है,2021 से अबतक लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं उसे सफल बनाने के लिए 6 जनवरी 2024 को हरिद्वार मे देश के पत्रकारों का maha कुम्भ का 10 से 4 बजे तक आयोजन किया जा रहा है ,इसकी जानकारी के लिए https://Fourthpillarofdemocracy.com वेबसाइट log in कर अपने ईमेल ID भरे और प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के लिए समर्थन करते हुए कुम्भ मे पहुँचे । “अभी नहीं तो फिर कभी नहीं ” हो सकता है। इस अभियान का देश की बड़ी कम्पनियों नें इस महान कार्य का संज्ञान लिया है और उनसे आपकी उपस्थित होने की संख्या को देखते हुए उनसे विज्ञापन मिलने पर पहले प्रेस महा कुम्भ में आने वाले पत्रकारों को उनके द्वारा किए गए खर्च का पुरूस्कार मिलेगा, उसके बाद सभी को बराबर विज्ञापन मिलता रहेगा य़ह महा कुम्भ मे आने के लिए भागीदारी सुनिश्चित कीजिएगा य़ह कुम्भ हमारे लिए वरदान साबित हो रहा है ।हमारा सौभाग्यशाली महापुरुषों का साथ हमे रोजगार बढ़ाने के लिए मिलने वाला है ।हमारा मानना है कि तब अपको कीसी के पास चापलूस बनाकर नही रहना होगा। 6 जनवरी से आपकी देश दुनिया में अलग प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम शुरू होगा अब य़ह कुम्भ अपने मीडिया साथियों के सम्मान बढ़ाने के लिए हमने देश में पहली बार अभिनव आयोजनों में श्रेष्ठ करने का अल्प प्रयास है। जीत मणि पैन्यूली संयोजक प्रेस महाकुंभ हरिद्वार उत्तराखंड, देश के सभी नागरिकों से पत्रकार के लिए अपनी श्रद्धा से आर्थिक सहयोग करे 🙏और प्रतिभागी सहयोग राशि 2100 दो हजार एक सो paytam no Jeetamani 9456334283, ac no 705010110007648, IFSCode, BkID0007050 बैंक ऑफ इंडिया BOI देहरादून जनकारी Whatsap no, 7983825336 दीजियेगा 🙏

आगे पढ़ें

देव भूमि मे  शीत कालीन चार धाम यात्रा के लिए  सभी शंकराचार्य महाराज को करनी चाहिए 

Next Post

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयन्ती पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयन्ती पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कियाChief Minister Pushkar Singh Dhami paid tribute to late Indramani Badoni on his birth anniversary by paying homage to his portrait at the Chief Minister’s residence. आगे पढ़ें मुख्यमंत्री  पुष्कर […]

You May Like