बड़कोट पुलिस ने जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान में चलाया जन जागरूकता अभियान ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट पुलिस ने जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान में चलाया जन जागरूकता अभियान ।

बडकोट ।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक बड़कोट संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बड़कोट उत्तरकाशी के प्रशिक्षणाधीन अभ्यर्थियों को समाज में फैल रहे नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तार से बताया जानकारी दी गई l विशेषकर समाज के युवा वर्ग में फैल रही विसंगतियों /नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन करने/साइबर अपराध की रोकथाम एवं महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तार से बताया गया l इस अवसर पर उक्त संस्थान के प्राचार्य संदीप निगम व अधिकारी/कर्मचारी एवम यातायात प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पंवार,उप निरीक्षक दीप्ति जगवान व sdrf बड़कोट की टीम से hc राजेश कुमार, का0 सहदेव, का0 संदीप, का0 अनमोल व का0 सुरेंद्र उपस्थित रहे l

Next Post

नाग पंचमी0 पर टपकेश्वर मंदिर पहंुचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु

नाग पंचमी0 पर टपकेश्वर मंदिर पहंुचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहाड़ी से आया मलबा हटाया देहरादून,नाग पंचमी पर शिवालयों में पूजा पाठ के लिए काफी श्रद्धालु उमड़े। भगवान शिव के प्रिय नाग देवता की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर […]

You May Like