उत्तरकाशी :- सत्यापन न करने पर 85 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में की गई कार्रवाई ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- सत्यापन न करने पर 85 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में की गई कार्रवाई ।

95 लोगों के कराए गए पुलिस सत्यापन*

उत्तरकाशी ।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी* द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं निर्बाध तरीके से सम्पन्न करवाने एवं जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु *जनपद में निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने* तथा सत्यापन न करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में आज 11.02.2024 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमरजीत सिंह* द्वारा अलग–अलग पुलिस टीम नियुक्त कर *उत्तरकाशी मुख्य बाजार, जोशियाडा व ज्ञानसू क्षेत्र* में भेजी गई।
पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए बिना सत्यापन के रह रहे *79 बाहरी व्यक्तियों (किरायेदार/बाहरी व्यक्ति) के तथा किरायेदारों के सत्यापन न करवाने पर 05 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम में कार्रवाई* की गई। *95 लोगों के पुलिस स्त्यापान* कर जांच हेतु भेजे गए।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को *अपने किरायेदारों के शत–प्रतिशत सत्यापन करवाने* हेतु जागरूक किया गया तथा *बाहर से आकर मजदूरी, फड–फेरी करने व घरेलू नौकर के रूप में कार्य करने वालों से अपना पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करने* की अपील की गई।.

 

आगे पढ़ें :-

*आगामी चारधाम यात्रा को लेकर सी0ओ0 बड़कोट ने किया यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग एवं सीजनल चौकियों का स्थलीय निरीक्षण*

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा–निर्देशन में  सुरेन्द्र सिंह भंडारी,पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट* द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत *यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग एवं सीजनल पुलिस चौकियों का स्थलीय निरीक्षण* किया गया। सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर साइन बोर्ड लगवाने हेतु यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए तथा अन्य कमियों को दूर करने हेतु संबंधित विभाग से पत्राचार एवं समन्वय स्थापित किया गया।
इस दौरान *उ0नि0 रणवीर सिंह चौहान व यातायात उ0नि0 विरेन्द्र सिंह* मौके पर मौजूद रहे।

 

Next Post

सीएम धामी सोमवार को हरिद्वार में करेंग रोड शो,देंगे 11 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात

हरिद्वार। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  हरिद्वार में सीएम धामी बड़ा रोड शो करेंगे। इसके बाद सीएम धामी 11 हजार करोड़ से ज्यादा की 158 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। े मुख्यमंत्री 12 फरवरी को नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। […]

You May Like