उत्तरकाशी जनपद में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की लिखित परीक्षा-2022 की तैयारी पूर्ण । 57 परीक्षा केंद्रों में 11 हजार 639 अभ्यर्थी देगें परीक्षा ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी जनपद में जिला प्रशासन ने राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की लिखित परीक्षा-2022 की तैयारी पूर्ण ।
57 परीक्षा केंद्रों में 11 हजार 639 अभ्यर्थी देगें परीक्षा ।

उत्तरकाशी ।

जिला प्रशासन ने राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की लिखित परीक्षा-2022 की तैयारी पूर्ण कर ली है। उक्त परीक्षा कल रविवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 01 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा हेतु जनपद में 57 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन केंद्रों में 11 हजार 639 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने उक्त परीक्षा के सफल सम्पादन को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। एसडीएम भटवाड़ी को नोडल अधिकारी, एसडीएम डुंडा को क्षेत्रान्तर्गत जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही परीक्षा को निर्विवाद एवं सुरक्षित सम्पादन को लेकर 61सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रसाशन की तरफ से नामित किये गए हैं। गोपनीय परीक्षा सामग्री को प्राप्त करने से लेकर परीक्षा केंद्रों में हस्तगत कराये जाने तथा परीक्षा समाप्ति तक को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जनपद के सभी यातायात मार्ग सुचारु रूप से खुले रखने के निर्देश पीडब्लुडी को दिये गए है।

परीक्षा को निष्पक्षता एवं सुचारू रूप से सम्पन कराये जाने तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी द्वारा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं, जो परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
परीक्षा को कड़ी निगरानी में सम्पन्न कराने के साथ ही आपदा प्रबंधन मै कंट्रोल रूम बनाया गया है। तथा तीन सदस्यीय उडनदस्ता टीम बनाने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवथापकों द्वारा सम्पादित की जाने वाली कार्यवाही से संबंधितों को अवगत कराए जाने हेतु पूर्व में ही बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा समाप्ति के पश्चात उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार को भेजा जाना है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थंपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह, मीनाक्षी पटवाल एवं ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े अधिकारीसहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Next Post

जोशीमठ प्रभावितों के बिजली और पानी के बिल माफ कर दिए गए हैं;मुख्यमंत्री धामी

मोबाईल  नंबर 9456334283 पर धनराशि  भेजने का  का कष्ट करें देहरादून में 17वीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस-2023 अन्तर्गत ‘प्रथम ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस’ का शुभारम्भ* https://youtube.com/live/iNzqqe5rCPM?feature=share आगे पढ़ें अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट की। बेरोजगार संघ […]

You May Like