उत्तरकाशी :- अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

11.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 युवक गिरफ्तार*
*SP उत्तरकाशी ने पुलिस टीम को दिया 5,000 रु0 का पुरस्कार।

Drugs Free Devbhoomi-2025 मिशन को सफल बनाने के लिये जनपद उत्तरकाशी के युवा एवं तेजतर्रार *पुलिस अधीक्षक, श्री अर्पण यदुवंशी* लगातार प्रयासरत हैं। एक ओर नशे के अवैध कारोबार जड़ से खत्म करने के लिये उनके द्वारा समस्त सीओ, थाना प्रभारी, एसओजी व एडीटीएफ को अवैध नशा कारोबारियों पर लगातार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं व समाज को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करने एवं नशे के आदी हो चुके युवाओं को नशे के जंजाल से बाहर निकालने के लिये उनके द्वारा जनपद में एक ओर “उदयन” मुहिम चला रखी है। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को अमलीजामा पहनाते हुये *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं श्री दिनेश कुमार, SHO कोतवाली की देखरेख मे चौकी प्रभारी डुण्डा उ0नि0 गम्भीर सिहं तोमर के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा एक सटीक सूचना पर गत रात्रि मे चैकिंग के दौरान साल्ड बैण्ड के पास से शोभित नेगी नामक युवक को 11.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर *8/21 NDPS Act* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पूछताछ में उक्त युवक द्वारा बताया गया कि वह स्मैक देहरादून से खरीदकर अच्छे मुनाफे के लिये उसकों छोटी-2 मात्रा मे उत्तरकाशी मे युवाओं बेचने ले जा रहा था।

*गिरफ्तार अभियुक्तः*
शोभित नेगी पुत्र श्री बिजन सिंह निवासी गमदीड गांव, पो0ओ0 साल्ड, कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 29 वर्ष।
*आपराधिक इतिहासः*
1- 33/18 धारा 8/21 NDPS Act कोतवाली उत्तरकाशी
2- 69/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली उत्तरकाशी
3- 21/19 धारा 8/21/60 NDPS Act थाना धरासू, उत्तरकाशी।
अभियुक्त के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

*पुलिस टीमः*
1 उ0नि0 गम्भीर सिंह तोमर- चौकी प्रभारी डुण्डा
2 कानि0 धनपाल सिंह
3 कानि0 राकेश सिंह
4 कानि0 प्रशान्त राणा
5 कानि0 काशीष भट्ट- SOG
6 कानि0 ओसाफ खान- SOG
7 कानि0 नीरज रावत- SOG
बरामद माल- 11.05 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 1 लाख 10 हजार रु0)

*गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा टीम को उत्सावर्धन हेतु 5,000 रु0 का पारितोषिक देने की घोषणा की गयी।*

Next Post

खुशी से लोकप्रिय प्रधानमंत्री के शुभागमन की तैयारी में लगे हैं भूखे पेट बदरीकेदार मंदिर के कर्मचारी ;जीतमणि पैन्यूली

 मंदिर समिति के अधिकारियों को मुख्यकार्याधिकारी बनाने में  वेतन एवं इतने बड़े मन्दिर समूहों के  कर्मचारियों के व्यक्गित परेशानी पूजा अर्चना  कार्यक्रम सम्पन्न कराने में समय समय पर आने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। देहरादून,पहाडोंकीगूँज,देश की खुशी के लिए  लोक प्रिय प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी  छठी बार श्री बद्रीनाथ […]

You May Like