उत्तराखंड में बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र ,उत्तराखंड में किसानों को दी जायेगी सम्मान निधि ।

Pahado Ki Goonj 1

उत्तराखंड में बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र ,उत्तराखंड में किसानों को दी जायेगी सम्मान निधि ।

देहरादून :- पहाड़ो कि गूँज
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद काफ़ी समय के बाद आज बीजेपी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गरीब महिलाओं को तीन एलपीजी सिलेंडर फ्री में देंगे। उत्तराखंड में किसानों को सम्मान निधि भी दी जाएगी। विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर भाजपा ने खासकर युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस किया है। गडकरी ने कहा कि काम किया है और करके दिखाएंगे। दृष्टि पत्र में लिखा है कि निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। प्रमुख औद्योगिक शहरों में कार्यरत महिलाएं के लिए 10 नए महिला आवास बनाए जाएंगे। राज्य भर में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ का विशेष कोष बनाया जाएगा।

One thought on “उत्तराखंड में बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र ,उत्तराखंड में किसानों को दी जायेगी सम्मान निधि ।

  1. नमस्कार,
    भारतमाता की जय ,
    जय देव भूमि,
    बीजेपी जिन्दाबाद,
    मैं पार्टी को अवगत कराना चाहता हूं, गरीबों का घोषणापत्र है, अच्छी पहल है, लेकिन वास्तविक गरीबों की पहचान क्या है, इसका क्या पैमाने है विगत सरकारों मैं नेताओ अधिकारियों से मिल कर घूस देकर बने गरीब कब तक गरीब रहेगे और ऐसे ही वास्तविक गरीबों का हक़ कब तक मारा जाएगा,,क्या बीजेपी सरकार गरीबों को वास्तविक पहचान बता पायेगी, क्या पैमाना होना चाहिए गरीब होने का सबके सामने स्पस्ट कर पायेगी,,,वास्तविक गरीबों को अमीरी रेखा मैं डालने से किन आंकड़ों को छूपाना चाहेगी, बीजेपी सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया नया चुनाव चल रहा आखिरी कार इसमे कुछ स्पष्ट कर पायेगी बीजेपी, ।
    आशा बीजेपी से
    करेगी बीजेपी आएगी बीजेपी।

Comments are closed.

Next Post

उत्तराखंड की सात विधानसभा सीटें चुनाव आयोग की रडार पर, जानए करोड़ रूपये और शराब हुई बरामद

देहरादून: प्रदेश की हाईप्रोफाइल सात विधानसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी पैसे का खेल कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने इन सातों सीटों को अपने रडार पर ले लिया है। वहीं, 2017 के मुकाबले इस चुनाव में अब तक दोगुनी रकम और शराब बरामद की जा चुकी है। मुख्य […]

You May Like