उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित ।

Pahado Ki Goonj

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 41 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित ।

उत्तरकाशी ।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा आज 27.01.2023 को पुलिस लाईन ज्ञानसू सभागार में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। *माघ मेला-2023 के सकुशल एवं शान्तिपूर्ण संचालन हेतु मेले में नियुक्त उत्तरकाशी एवं बाहर के जनपदों से आये पुलिस फोर्स को बधाई दी गयी।* मीटिंग में उनके द्वारा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । नशे के खिलाफ जनपद में चलाये जा रहे धरपक्क़ड अभियान को और अधिक प्रभावी करने निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सीओ यातायात, निरीक्षक यातायात व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना हेलमेट व दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये। सभी को पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों का कडाई से पालन करने हेतु बताया गया।

सैनिक सम्मेलन में *एस0पी0 उत्तरकाशी सर् द्वारा माघ मेले एवं गत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*
1- श्री जनक सिंह पंवार- प्रतिसार निरीश्रक उत्तरकाशी
2- श्री बृजमोहन गुसाईं- निरीक्षक एलआईयू
3- श्री दिनेश कुमार- एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी
4- श्री राजेन्द्र नाथ- निरीक्षक यातायात उत्तरकाशी
5- श्री मोहन कठैत- एसओ मोरी
6- श्री दिलमोहन बिष्ट- एसओ हर्षिल
7- श्रीमती गीता- प्रभारी महिला कांउसलिग सैल
8- श्री राजेन्द्र पुजारा- प्रभारी चौकी डुण्डा
9- श्री प्रकाश राणा- प्रभारी चौकी बाजार
10- उ0नि0 श्री रणवीर सिंह- थाना बड़कोट
11- उ0नि0 श्री अनुप नयाल- थाना धरासू
12- म0उ0नि0 प्रेरणा चौधरी- देहरादून
13- उ0नि0वि0 श्री बुद्धिराम डोभाल- पुलिस लाईन उत्तरकाशी
14- अ0उ0नि0 श्री शिव शंकर उनियाल- टिहरी गढ़वाल
15- अ0उ0नि0 श्री जाकिर हुसैन- टिहरी गढ़वाल
16- अ0उ0नि0 श्री हरीश थपलियाल- टिहरी गढ़वाल
17- वन दरोगा श्री कुलवीर सिंह- उत्तरकाशी
18- वन दरोगा श्री नरेन्द्र सिंह- उत्तरकाशी
19- हे0का0प्रो0 श्री कान्तिराम जोशी- थाना बड़कोट
20- हे0का0 श्री प्रमोद सिंह- थाना पुरोला
21- हे0का0 श्री गजपाल सिंह- चौकी डुण्डा
22- हे0का0 श्री जितेन्द्र- यातायात कार्यालय
23- हे0का0 श्री जयपाल- पुलिस लाईन उत्तरकाशी
24- हे0का0 श्री गोविन्द सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी
25- हे0का0 श्री चन्द्रमोहन सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी
26- का0 श्री नीरज रावत- एसओजी उत्तरकाशी
27- का0 श्री अनिल तोमर- एसओजी यमुनावैली
28- का0 श्री अरविन्द कुमार- सीओ बडकोट कार्यालय
29- का0 श्री राजेश उनियाल- यातायात
30- का0 श्री अरविन्द असवाल- चौकी डुण्डा
31- का0 श्री धनपाल- चौकी डुण्डा
32- का0 श्री दीपक चौधरी- गोपनीय कार्यालय उत्तरकाशी
33- का0 श्री सुभाष पुण्डीर- सीओ उत्तरकाशी कार्यलय
34- का0 चालक श्री शिवमंगल सिंह- पुलिस लाईन उत्तरकाशी
35- का0 श्री सचिन अहलवाल- टिहरी गढ़वाल
36- का0 श्री सुनील मैठाणी- कोतवाली मनेरी
37- का0 श्री रणजीत सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी
38- का0 श्री नितिन शर्मा- पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
39- म0का0 सुनीता- कोतवाली उत्तरकाशी
40- म0का0 सुधा- पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी
41- परीआरड़ी प्रवीण पंवार।

गत माह एवं वर्ष 2022 के मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा *सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। थाने पर लम्बित NDPS Act एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित मालों के निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।* मुहिम “उदयन” को सफल बनाने हेतु सभी को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लगातार जनजागरुकता अभियान चलाने व नशे के आदी हो चुके युवाओं की कांउसलिंग करने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठी में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार,पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक एल0आई0यू0 बृजमोहन गुंसाई सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारीयों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Next Post

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल की अध्यक्षता में जोगीवाला से अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में बैठक हुई

देहरादून दिनांक 27 जनवरी 2023,  अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जोगीवाला से अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने एनएच एवं लोनिवि के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिए। एनएच के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया […]

You May Like