यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामलाःअब तक 26वीं गिरफ्तारी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए आरआईएमएस कंपनी लखनऊ के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यूकेएसएसएससी मामले में एसटीएफ द्वारा की गयी यह 26वीं गिरफ्तारी है।
जानकारी के अनुसार यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ द्वारा अब आरआईएमएस कम्पनी के मालिक राजेश चौहान व कर्मचारी प्रदीप पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरा गिरफ्तार आरोपी प्रदीप पाल भी आरआईएमएस का कर्मचारी था जो लम्बे समय से आयोग में कार्यरत था। जिसके द्वारा ही पेन ड्राइव के माध्यम से प्रश्न पत्र चुराया गया और अपने साथियों की मदद से परीक्षार्थियो को लाखों रूपये में बेचा गया था।

 

Next Post

गुडन्यूज -ज्योतिर्मठ में 30 अगस्त शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के 99वां प्रक्टोउत्सव का आयोजन होगा - मुकुंदानंद ब्रह्मचारी

देश भर में मनाया जा रहा है स्वतंत्रता  संग्राम सेनानी  देश के सर्ववरिष्ट  धर्माचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का शताब्दी वर्ष  –  पट शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज स्वतंत्रता  संग्राम सेनानी  देश के सर्ववरिष्ट  धर्माचार्य स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती के जन्मोत्सव की तैयारी सुरु होगई […]

You May Like