वॉलीबॉल बालिका अंडर-19 में भटवाड़ी ब्लॉक की टीम रही विजेता

Pahado Ki Goonj

वॉलीबॉल बालिका अंडर-19 में भटवाड़ी ब्लॉक की टीम रही विजेता
– कबड्डी सब जूनियर बालिका वर्ग मे मोरी ब्लॉक की टीम रही विजेता
– जीआईसी बड़कोट में तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का यमुनोत्री विधायककेदार सिंह रावत ने किया उद्घाटन
– क्रीडा प्रतियोगिता में जिले की बालक एवं बालिकाओं की 72 टीमें कर रही हैं प्रतिभाग
बड़कोट। राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में आयोजित जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने विधिवत उद्घाटन किया। जिला स्तरीय इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्तरकाशी जिले के सभी 6 विकास खंडों से कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक एवं बालिकाओं की 72 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
जीआईसी बड़कोट में तीन दिनों तक चलने वाली इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालिका अंडर-19 का ख़िताब भटवाड़ी ब्लॉक की टीम के नाम रहा। जबकि नौगांव ब्लॉक की टीम उपविजेता रही। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के सब जूनियर बालिका वर्ग में मोरी ब्लाक की टीम विजेता रही तथा चिन्यालीसौड़ ब्लाक की टीम उपविजेता रही।
साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग अंडर-19 का फाइनल मैच शनिवार को मोरी ब्लॉक तथा नौगांव ब्लॉक की टीम के बीच होगा। कबड्डी जूनियर बालक अंडर-17 का फाइनल मुकाबला पुरोला ब्लॉक तथा डुंडा ब्लॉक की टीमों के बीच होगा। जूनियर बालिका अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता का मुकाबला नौगांव ब्लॉक तथा चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बीच होगा। वॉलीबॉल सब जूनियर बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला नौगांव ब्लॉक तथा चिन्यालीसौड़ ब्लाक की टीमों के बीच होगा।
इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जीआईसी के प्रधानाचार्य जोधराम, अरविंद सिंह चौहान, पवेन्द्र सिंह जयाड़ा, विनोद रावत, विजयपाल सिंह रावत, उदयचंद कुमाई, अवतार सिंह चौहान, त्रिलोक राणा, रविंद्र सिंह जयाड़ा, यशवंत सिंह पवार, हरिराज, पवन रावत, गोविंद सिंह राणा, विनोद चौहान सहित विभिन्न जिलों से आए शिक्षक व प्रतिभागी शामिल रहे

Next Post

राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में हरिद्वार जनपद की हर्ष प्रथम स्थान पर।

राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी  में  हरिद्वार जनपद के हर्ष प्रथम स्थान पर ।।                   नौगांव /उत्तरकाशी     (मदन पैन्यूली )                                           […]

You May Like