तिलाड़ी सम्मान समिति बडकोट  के तत्वावधान में  दशम तिलाड़ी सम्मान 2018 उत्कृष्ट क्रीउ प्रतिभागिता के क्षेत्र में अन्तर्राष्टीय स्केटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक विजेता  11 वर्षिय मास्टर अस्तिव डोभाल को दिया गया इनसे अलावा छः अन्य राष्ट्रीय एंव अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी  बड़कोट । तिलाड़ी सम्मान समिति बडकोट  के तत्वावधान में  दशम तिलाड़ी सम्मान 2018 उत्कृष्ट क्रीउ प्रतिभागिता के क्षेत्र में अन्तर्राष्टीय स्केटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक विजेता  11 वर्षिय मास्टर अस्तिव डोभाल को दिया गया इनसे अलावा छः अन्य राष्ट्रीय एंव अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  ब्यूरो मदन पैन्यूली

मालुुम हो कि तिलाड़ी सम्मान समारोह तिलाड़ी शहीद दिवस से एक दिन पहले 29 मई को आयोजित होता है , समारोह मेे तिलाड़ी सम्मान पाने वाला व्यक्ति मुख्य अतिथि होता है और 30 मई 1930 को तिलाड़ी गोली काण्ड में शहीद हुए परिवार से एक व्यक्ति कार्यक्रम की अध्यक्षता करते है। समारोह की शुरूआत 2006 में सादगी से हुई थी और पहला सम्मान साहित्य के क्षेत्र मंे पुरोला मैर गांव  निवासी प्रख्यात साहित्यकार महावीर रवांल्टा जी को दिया गया , दुसरा सम्मान समाजसेवा के क्षेत्र में कन्सेरू गांव के जोत सिंह रावत जी को दिया गया , तीसरा सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षो से रवांई

जौनपुर की जन समस्याओं को अपनी लेखनी से माध्यम से सरकार और शासन प्रशासन तक पहुचाने वाले वरिष्ट पत्रकार सूरत सिंह रावत जी को दिया गया , चतुर्थ सम्मान स्वैच्छिक चकबन्दी के क्षेत्र में चकबन्दी के प्रणेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्व.राजेन्द्र सिंह रावत जी को मरणोउपरान्त दिया गया । पांचव सम्मान कृषि बागवानी के क्षेत्र में पुरोला खलाड़ी के उघान पण्डित युद्ववीर सिंह रावत जी को कृषि बागवानी के क्षेत्र में दिया गया , छठा सम्मान स्थापत्य कला के क्षेत्र में रौन गांव के मोहन मिस्त्री को दिया गया जिन्होने सम्मान पाने के दिन तक 70 से अधिक लकड़ी के मकान उम्दा काष्ट कला के साथ बना दिये थे। , सातवा सम्मान महिला शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरकाशी एंव रंवाई जौनपुर की मोरी बगाण निवासी पहली आई.ए.एस कु. समुन रावत को दिया गया , इसके अलावा 7 अन्य को महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । आठवा सम्मान उच्च शिक्षा एंव शोध के क्षेत्र में कन्सेरू गांव निवासी डा. जगमोहन ंिसह राणा जी को दिया गया और इनके अलावा 12 अन्य शोध कर्ताओं को प्रशास्ति पत्र दिया गया । नौंवा सम्मान उत्कृष्ट समाजसेवा के क्षेत्र में एनआईएम के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल जी को दिया गया , उन्होने रवंाई जौनपुर के दो सौ से अधिक युवकों को अपने कैम्प में निशुल्क सेना का प्रशिक्षण देकर सेना व पुलिस में भर्ती के लिए तैयार किया जो आज नौकरी भी कर रहे है। दशम सम्मान उत्कृष्ट क्रीडा प्रतिभागिता के क्षेत्र में चक्रगांव बड़कोट निवासी 11 वर्षिय मास्टर अस्तित्व डोभाल को दिया गया जिन्होने स्केटिंग प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण पदक जीते और राष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड , सीलवर , कास्य पदक जीते है । इसके अलावा भारतीय फुटबाल टीम से वर्ड कप खेले कण्डारी गांव के शुभम गौड़ , अन्तर्राष्ट्रीय सूटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक विजेता चिलामु नैनबाग निवासी कु.दिव्याशी राणा , अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग फुटबाल खिलाड़ी भन्साड़ी गांव निवासी पंकज राणा , अन्तर्राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स कास्य पदक विजेता ग्राम नगाणगांव निवासी रेखा चैहान , राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग एथलीट खनेड़ा गांव निवासी नीरज चैहान और राष्ट्र स्तरीय भाला प्रक्षेपक नौगांव निवासी अमित कौंरगा को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त दो बार राष्ट्रीय एथलीट प्रतियेागिता में प्रतिभाग करने वाले 65 वर्षिय पूर्व सैनिक रामकृष्ण बडोनी को स्मृति चिन्ह दिया गया  और देहरादून में तिलाड़ी गोली काण्ड को रवांल्टी भाषा में नाटिका का कुशल प्रदर्शन करने वाली टीम के निदेशक पत्रकार तिलक चन्द रमोला को सम्मानित किया गया और 

समारोह मेें तिलाड़ी सम्मान का अब तक का सफर पर आधारित डाॅक्योमेन्ट्री को सलाईड शो के जरिये दिखाया गया इस फिल्म को तैयार करने वाले फोटो ग्राफर व समिति के सदस्य मदन पैन्यूली को भी सम्मानित किया गया।समारोह में शिक्षक चन्द्र भुषण विजल्वाण और ध्यान सिंह रावत जी द्वारा लगायी गयी फोटो गैलरी मुख्य आकृषण का केन्द्र रही ,विजय पब्लिक स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने संास्कृति कार्यक्रमों की उम्दा प्रस्तुति दी  । दशम तिलाड़ी सम्मान समारोह में श्रीमती आशा भण्डारी   तिलाड़ी गोली काण्ड के जन नायक इन्द्र सिंह निवासी नैलाड़ी पुरोला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की , और यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत और ब्लाक प्रमुख श्रीमती रचना बहुगुणा कार्यक्रम में बतौर सम्मानित विशेष अतिथि  रहे इसके अलावा मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला ंपचायत अध्यक्ष सकल चन्द रावत , भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल , प्रो आर.एस असवाल रहें। समारोह का कुशल संचालन समिति के कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह रावत और सह सचिव शान्ती बेलवाल ने सयुक्त तौर किया। इस मौके पर तिलाड़ी सम्मान समिति के अध्यक्ष सुनील थपलियाल , उपाध्यक्ष चन्द्र भुषण बिजल्वाण , सचिव प्रो आर.एस.असवाल , कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह रावत , सहसचिव शान्ती बेलवाल, विधायक केदार सिंह रावत , ब्लाक प्रमुख रचना बहुगुणा , पूर्व मन्त्री नारायण सिंह राणा, ब्रहमानन्द गौड़ , सकल चन्द रावत , भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, जेष्ट उप प्रमुख प्रकाश असवाल , कनिष्ट प्रमुख श्याम सिंह , डीएफओ जे.पीसिंह , एसडीएम पूरण सिंह राणा, साहित्यकार महावीर रवांल्टा , युद्ववीर सिंह रावत ,सीता राम गौड़ , विशाल मणी रतुड़ी , नरोत्तम रतुडी , शान्ती जगुड़ी , राजेन्द्र सिंह रावत , ईश्पाल सिंह , विरेन्द्र जोशी , विजय लक्ष्मी , ललीता , अनुपमा रावत , जयेन्द्र सिह , उषा , कुलवन्ती असवाल, भजन सिंह जयाड़ा , डा.विरेन्द्र चन्द , खजान , भोला दत्त नौटियाल , अमर सिंह कॅफोला, गजेन्द्र नौटियाल , राजेश रावत , शशी मोहन , अमीन सिंह , प्रेम सिंह चैहान , नत्थी प्रसाद डोभाल, डा.हरदेव रावत , सहित सैकडो लोग दशम तिलाड़ी सम्मान समारोह के गवाह बने। 

Next Post

बहुत दुःख के साथ सूचित करना है कि टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के पूर्व विधायक और मशहूर साहित्यकार स्वर्गीय कामरेड विद्यासागर नौटियाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती देवेश्वरी नौटियाल जी का आज दिनांक 31 मई को सांयकाल 6.30 पर देहरादून अपने आवास पर देहान्त हो गया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार के सदस्यों को इस पीड़ा को सहन करने की ताकत दे. उनका अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में होगा। ॐ शान्ति ॐ शान्ति

बहुत दुःख के साथ सूचित करना है कि टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के पूर्व विधायक और मशहूर साहित्यकार स्वर्गीय कामरेड विद्यासागर नौटियाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती देवेश्वरी नौटियाल जी का आज दिनांक 31 मई को सांयकाल 6.30 पर देहरादून नेहरू कालोनी अपने आवास पर देहान्त हो गया है. ईश्वर […]

You May Like