मृतक ने वायरल वीडियों में तीन लोगों को ठहराया आम्महत्या का जिम्मेदार,केदारनाथ में यात्री होगये नो लाख पार

Pahado Ki Goonj

बड़ा खुलासाः मृतक ने वायरल वीडियों मेंे तीन लोगों को ठहराया आम्महत्या का जिम्मेदार
व्यापार मंडल ने किया बाजार बंद,आरोपियों को फांसी देने की मांग
देहरादून।पहाडोंकीगूँज, बीते रोज हनुमान चौक पीपल मंडी में राशन की दुकान चलाने वाले स्वामी के बेटे उम्र लग भाग 20 वर्षीय ने ट्रेन के नीचे आकर सुसाइड के मामले में एक नया मोड आ गया है। सुसाइड से पहले मृतक ने एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार उन तीनों लोगों को ठहराया  था,जिन्होंने उनकी दुकान को कब्जाने के लिए खेल खेला था। मामला को तूल पकड़ता देख तीनों आरोपियों ने बीती रात कोर्ट में सिरेडर  कर दिया। आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार सुबह व्यापार मंडल ने हनुमान चौक पर बाजार बंद कर दिया।
मृतक ने आत्महत्या से पूर्व किए गए  वायरल वीडियों में उसने बताया कि में क्यू सुसाइड कर रहा हूं सुसाइड का कारण है पड़ोसी दुकानदार जिसके नाम अजय बंसल, ललित बंसल, अतुल बंसल ( मणि ) ने मेरे पिताजी को अपनी बातों में फसाकर दुकान का निर्माण एक साथ करने के लिए बहलाया फुसलाया और कहा एक सांझी दीवार खड़ी कर लेते हैं।पूरी दुकान ध्वस्त होने के बाद उसने दुकान में कब्जा करने की कोशिश करी और हमें बहुत टॉर्चर भी किया उसके इतना टॉर्चर और हमारी दुकान को हड़पने के चकर से में सुसाइड कर रहा हूं इसके पूरे दोषी मेरे पड़ोसी दुकानदार तीनों भाई हैं जिन्होंने मेरे पिताजी को परेशान कर रखा है।      वीडियो देखने के बाद और जैसे ही व्यापार मंडल एवम व्यापारियों को पता चला मौके पर पहुंचे और आरोपियों कोदुकान को दुकान से बाहर निकलकर उसकी जमकर पिटाई की और उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया। व्यापार मंडल का कहना है कि  ऐसे आदमी का ना तो बेल होनी चाहिए और फांसी की सजा होनी चाहिए। मृतक का बुधवार को कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वीडियों वायरल होने के बाद पूरे बाजार में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

फोटो डी 1

आईटीबीपी की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई,परीक्षा के लिए दुसरे को भेजा था
देहरादून।. थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी स्थित सीमाद्वार सेंटर में जीडी की चल रही परीक्षा में दूसरे के स्थान पर आए युवक को बायोमेट्रिक प्रक्रिया के दौरान पकड़ लिया गया। मामला यह हुआ कि युवक ने लिखित परीक्षा तो पास कर ली थी लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किसी दूसरे को भेज दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजेगी। पुलिस के अनुसार आईटीबीपी स्थित सीमा द्वार सेंटर में जीडी (जनरल ड्यूटी) फिजिकल की परीक्षा चल रही है। मंगलवार को एक युवक टेस्ट के लिए पहुंचा और जब अधिकारियों ने उसके बाएं हाथ का अंगूठा बायोमेट्रिक मशीन पर लगाया तो वह लिखित परीक्षा में पास हुए युवक से मेल नहीं हुआ। अधिकारियों द्वारा शक होने के बाद युवक के अन्य दस्तावेजों पर मौजूद निशानों को देखा गया। साथ ही जो फोटो फार्म पर लगी थी वह भी किसी दूसरे की थी। अधिकारी द्वारा युवा से सख्त पूछताछ करने पर पता चला कि युवक राजस्थान के अलवर जिले के अहीर का रहना वाला है। इसका नाम कर्ण सिंह है। उसके बाद अधिकारियों द्वारा आरोपी कर्ण सिंह को थाना वसंत विहार को सौंप दिया गया। थाना बसंत विहारआरोपी द्वारा रकम चुकाने के बाद किसी से कर्ण की लिखित परीक्षा दिलवाई गई। लिखित परीक्षा में वह पास हो गया। पुलिस द्वारा हरियाणा निवासी आरोपी की जांच की जा रही है। एक टीम को हरियाणा भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने आईटीबीपी में भर्ती होने के लिए हरियाणा निवासी से आठ लाख रुपए में डील की थी।

फोटो डी 2
बारिश बर्फबारी रुकी तो 18 घंटे बाद केदारनाथ यात्रा शुरू
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। केदारनाथ मंदिर के चारों तरफ चोटियां बर्फ से घिर गई हैं। मंदिर के चारों तरफ पहाड़ियों में सफेद बर्फ की चादर बिछ चुकी है। वहीं, मंदिर और आसपास के इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। केदारपुरी में श्रद्धालु ठंड से ठिठुर रहे हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग में भी ठंड बढ़ गई है। लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। वहीं 18 घंटे बाद बारिश और बर्फबारी रुकने पर केदारनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के पड़ावों से 15 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बुधवार सुबह 6 बजे केदारनाथ के लिए रवाना हुए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार और मंगलवार दो दिन जमकर बारिश हुई। वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद दोनों ही दिन केदारनाथ यात्रा को सोनप्रयाग में रोकना पड़ा। इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित करनी पड़ी थी। फिलहाल पैदल यात्रा के साथ ही हेली सेवाएं भी फिर से शुरू कर दी गई है। केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 मई शाम 6 बजे तक 3,20, 833 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। 24 मई की रात तक 9,69,610 तीर्थ यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके

संतान नहीं होने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, पीटकर घर से निकाला
हरिद्वार। लक्सर में संतान ना होने से नाराज पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। साथ ही ससुराल वालों ने मार पीटकर विवाहिता को घर से निकाल दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शगुफ्ता परवीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 20 जुलाई 2018 को गुलफाम उर्फ छोटू निवासी रणपुरा के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने हैसियत से अधिक दान दहेज दिया। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद उसे कोई बच्चा नहीं हुआ। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग तरह तरह से उसे प्रताड़ित करने लगे.पीड़िता का आरोप है कि चार महीने पहले उसे पागल करार देते हुए ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने बताया कि 15 दिन पहले उसका पति उसके घर आया और तीन बार तलाक बोलकर चला गया। उसके मायके वालों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस में पति गुलफाम उर्फ छोटू, ससुर तैयब, सास हाजरा और देवर फरमान व साजिद निवासी रणपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है।

गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में ग्राम प्रधान समेत 150 के खिलाफ मामला दर्ज
पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग के नागदेव रेंज पौड़ी के तहत पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में ग्रामीणों द्वारा गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में ग्राम प्रधान समेत 150 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। एफआईआर बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीश चंद्र द्वारा दी गई लिखित शिकायत के बाद हुई। एसएसपी के आदेशों के बाद मामले की जांच पाबौ चौकी के एसआई दीपक पंवार को सौंपी गई है।
बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीशचंद्र ने थाने में दी गई। तहरीर में बताया कि सपलोड़ी गांव में बीते 15 मई को जंगल गई महिला पर घात लगाये गुलदार ने हमला किया और जान से मार दिया था। जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। इस पिंजरे में बीते मंगलवार 24 मई को गुलदार फंस गया। बताया गया कि जब वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पिंजरे में फंसे गुलदार को नागदेव रेंज कार्यालय ले जाने के लिए ला रहे थे। तभी सपलोड़ी के ग्राम प्रधान अनिल कुमार और आस-पास के सरणा व कुलमोरी गांवों के करीब 150 लोग वहां आ गये आक्रोशित लोगों ने पिंजरे में बंद गुलदार को वन विभाग के कर्मचारियों से छीनने के लिए उनसे धक्का-मुक्की की। गुस्साये लोगों ने वन विभाग की टीम से पिंजरा छीना. जिसके बाद लोगों ने पिंजरें पर घास व पेट्रोल डालकर गुलदार को जिंदा जला दिया। पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, देवेंद्र, हरि सिंह रावत, सरिता देवी, विक्रम सिंह व कैलाश देवी के अलावा सपलोड़ी, सरणा व कलमोरी गांवों के करीब 150 ग्रामीणों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, वन कर्मियों पर हमला करने तथा पिंजरे में कैद गुलदार को मार डालने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने मामले की जांच पाबौ चौकी के प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक दीपक पंवार को सौंपी है।

Next Post

कालेज में प्रार्थना के दौरान गश खाकर गिरे प्रवक्ता की मौत

हल्द्वानी। राजकीय इंटर कालेज गुलरघट्टी रामनगर में तैनात विज्ञान प्रवक्ता बुधवार सुबह प्रार्थना के दौरान गश खाकर गिर गए। साथी प्रवक्ता उन्हें रामनगर अस्पताल ले गए। जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। एसटीएच में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शक्ति विहार गली नंबर 2 हल्द्वानी निवासी 55 […]

You May Like