पहाड़ों में अपनी संस्कृति को मंच देने और खेल प्रतिभा को अवसर देने के लिए महोत्सव को होना नितान्त आवश्यक है |
बड़कोट (मदन पैन्यूली)
गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर रागड़ गंगनानी मेले के दूसरे दिन पहुंचे अतिथि के रूप में कहा है कि गंगनानी अपने आप में पौराणिक एंव धार्मिक स्थल है और यहा पर सरकारी योजनाओं का आम लोगों को लाभ मिलने के अलावा स्थानीय कलाकारों और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार और राज्य में त्रिवेन्द्र सरकार ने राज्य का चैमुखी विकास किया है और चारधाम के लिए आलवैदर रोड चारो धामों रहने वालों लोगों की आर्थिकी को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा । राज्य मन्त्री रागड़ ने आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी के हाथ मजबूत करने का आहवान किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि राज्य मन्त्री रागड़ , कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, नौगांव नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा और जिला पंचातय अध्यक्ष श्रीमती जशोदा राणा ने द्वीप प्रज्जवलित कर मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन किया । मेले में रंगारग कार्यक्रम के साथ महिला और पुरूष दंगल मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा । मौसम खराबी के बाबजूद भी महोत्सव में स्थानीय लोगों की भीड़ ने जमकर खरीद दारी और दंगल का लुप्त उठाया । जिलाध्यक्ष डोभाल ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता के सम्मुख रखी और प्रधानमन्त्री मोदी के हाथों को मजबूती देने के लिए आम जनमानस से आहवान किया ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन लेकर तैयारियां तेज
Fri Feb 15 , 2019