मानवता को शर्मशार करने वाली बलात्कार तथा निर्मम हत्या के विरोध में गांधी पार्क देहरादून पर कैंडिल मार्च निकाला

Pahado Ki Goonj

,
आज दिनांक 15/04/2018 को युवा उक्रन्द द्वारा प्रदेश में जिलास्तर पर उन्नाव, कठुआ तथा सूरत में समाज तथा मानवता को शर्मशार करने वाली बलात्कार तथा निर्मम हत्या के विरोध में गांधी पार्क देहरादून पर कैंडिल मार्च निकाला गया तथा मारी गई देश की

≅बेटियों को श्रधंजलि दी गई। केंद्रीय महामंत्री युवा उक्रन्द सुशील कुमार ने बताया कि देश में केंद्र तथा राज्य सरकार की नीतियों को लेकर आक्रोश है। सरकार द्वारा दिया नारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को स्वयं ही झुठलाती नजर आ रही है। आज पूरे देश में जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां महिलाओं पर और बेटियों पर हो रहे उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है एवम bjp सरकार इस पर रोक लगाने में अब तक असफल रही है। महानगर अध्यक्ष संजय छेत्री ने बताया कि इन कृत्यों में सरकार के विधयक तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति सरकार की बेटी बचाओ नीतियों पर बड़ा प्रश्न लगती हैं। उन्होंने कहा कि उक्रांद इन सभी प्रकार की अमानवीय तथा घृणित घटनाओं की निंदा करता है एवम यदि केंद्र तथा राज्य सरकार से मांग करता है की दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर सजा दी जाए । ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगे। कार्यक्रम में रमा चौहान, दीपक कौशिक,प्रमोद डोभाल , मदन सिंह तथा महानगर देहरादून तथा युवा उक्रन्द के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

भवदीय
सुशील कुमार
केंद्रीय महामंत्री
युवा उक्रांद

Next Post

उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा राज्य स्तरीय इण्डिया स्किल उत्तराखण्ड 2018 प्रतियोगिता 11 स्पर्धाओं में आयोजित की जा रही है

उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन द्वारा राज्य स्तरीय इण्डिया स्किल उत्तराखण्ड 2018 प्रतियोगिता 11 स्पर्धाओं में आयोजित की जा रही है। प्रारम्भिक प्रतियोगिता गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल स्तर पर ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी में दिनांक 05-07 अपै्रल 2018 एवं 10-12 अपै्रल 2018 को आयोजित की गई जिसमें से 03-03 प्रतियोगी विजय होकर […]

You May Like