आराकोट क्षेत्र के दुचाणु गांव के पास जालू खड्ड में भारी तवाही , एक महिला के बहने की सूचना । तीन गौशाला एवं तीन भवन एवं दो गौशाला क्षतिग्रस्त होने के साथ ही दो पैदल पुलिया भी क्षतिग्रस्त ।

Pahado Ki Goonj

आराकोट क्षेत्र के दुचाणु गांव के पास
जालू खड्ड उफान पर ।

एक महिला के बहने की सूचना ।

तीन गौशाला एवं तीन भवन एवं दो गौशाला क्षतिग्रस्त होने के साथ ही दो पैदल पुलिया भी क्षतिग्रस्त ।

 

उत्तरकाशी / मोरी ।

अतिवृृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के दुचाणु गांव के पास जालू खड्ड के उफान पर आने के कारण एक महिला के बहने की सूचना है। तहसीलदार मोरी घटना स्थल पर मौजूद हैं और एस.डी.आर.एफ. की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के तथा प्रभावितों को अविलंब अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी से प्राप्त सूचना के अनुसार गत रात्रि अतिवृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची अन्तर्गत पावर नदी के दूसरी ओर जहाँ दुचाणु ग्रामवासियों के खेती आदि कार्यों हेतु बनाये गये गौशाला एवं घर के पास जालू खड्ड में पानी बढ़ने के कारण एक महिला श्रीमती भूमि देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी मदन सिंह, निवासी दुचाणु की नाले में बहने की सूचना हैै। इसके अतिरिक्त पॉंच गाय एवं ग्यारह बकरियों के मौत होने की सूचना है। जालू खड्ड में पानी बढने के कारण 03 गौशाला एवं तीन भवन एवं दो गौशाला क्षतिग्रस्त होने के साथ ही दो पैदल पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एस.डी.आर.एफ. त्यूनी व मोरी पुलिस, तहसीदार मोरी एवं राजस्व विभाग की टीम को को घटना स्थल हेतु रवाना कर दिया गया था ।

टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया था। दल ने सेटेलाईट फोन से जिला मुख्यालय स्थित नियन्त्रण कक्ष में सम्पर्क कर मौके की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। राजस्व टीम द्वारा मौके पर क्षति का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मौके पर मौजूद दल से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों को पूरी क्षमता एवं तत्परता से संचालित किया जाय। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार मोरी को क्षति का अविलंब आकलन कर प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

तिरंगा रैली निकालकर "मेरी माटी, मेरा देश" व "हर घर तिरंगा" अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार*

*तिरंगा रैली निकालकर “मेरी माटी, मेरा देश” व “हर घर तिरंगा” अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार* उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली । आजादी के अमृत काल में पुरे भारत वर्ष में “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम बहुत धुमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत […]

You May Like