पुलिस इंटेलिजेंस प्रभारी पद में फेरबदल

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा की नई सरकार गठन के बाद अब विभागों में तबादलों का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले शिक्षा विभाग और अब पुलिस विभाग में फेरबदल देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार राज्य के पुलिस इंटेलिजेंस प्रभारी पद में फेरबदल किया है। शासनादेश के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय में कार्मिक आईजी पद पर तैनात आईपीएस एपी अंशुमान को महानिरीक्षक अभिसूचना/सुरक्षा पद पर ट्रांसफर कर नवीन तैनाती दी गई है।
इससे पहले वर्तमान में पुलिस विभाग के वरिष्ठ आईपीएस ।क्ळ संजय गुंज्याल इंटेलिजेंस मुखिया का कार्यभार देख रहे थे। साल 1998 आईपीएस बैच के अधिकारी एपी अंशुमान को तीसरी बार उत्तराखंड पुलिस इंटेलिजेंस/सुरक्षा प्रभारी पद में नियुक्त किया गया है। इससे पहले भी वह दो बार इंटेलिजेंस के मुख्य का कार्यभार में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। आईजी अंशुमान इससे पहले आईजी जेल, आईजी कार्मिक, आईजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्त हो चुके हैं। वर्तमान समय में वह पुलिस मुख्यालय में कार्मिक अनुभाग में तैनात थे। जहां से उन्हें अब तीसरी बार इंटेलिजेंस प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

Next Post

नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करता रहा दो साल तक शारिरिक शोषण

हरिद्वार। खेत में काम कर रही महिला को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी देकर दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िघ्त महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित […]

You May Like