तस्कर को पकड़ने आई पंजाब पुलिस, ग्रामीणों ने बदमाश समझकर घेरा

Pahado Ki Goonj

रुड़की। पंजाब पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने बदमाश होने के शक में घेर लिया। इतना ही नहीं पुलिस टीम जिस आरोपी को पकड़ने आई थी उसे भी ग्रामीणों ने वहां से भगा दिया। ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक और हाथापाई भी हुई। मुठभेड़ की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. पंजाब पुलिस को मौके से बैरंग ही लौटना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में पंजाब पुलिस नशा तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। जहां ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस की टीम को घेर लिया। बताया गया है कि पुलिसकर्मी सिविल यूनिफॉर्म में थे। इस कारण ग्रामीणों को लगा कि बदमाश ग्रामीण को उठाकर ले जा रहे हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने बिना वर्दी में पहुंची पंजाब पुलिस की टीम को घेर लिया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक और हाथापाई भी हुई। किसी ग्रामीण ने इस घटना की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं, इस बीच मौके का फायदा उठाकर तस्कर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पंजाब पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। प्रशिक्षु सीओ अंकित कण्डारी ने बताया कि पंजाब के फतेहगढ़ से पुलिस की टीम रुड़की एक आरोपी को पकड़ने पहुंची थी। टीम सिविल यूनिफॉर्म में थी। इस कारण ग्रामीणों को गलतफहमी हो गई। जिसके कारण ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। जिस कारण आरोपी भी फरार हो गया।

Next Post

ई-पास के विरोध में केदारघाटी के बाजार बंद

रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा में ई-पास की बाध्यता को खत्म करने और यात्रा को पूरी तरह से खोलने की मांग को लेकर केदारनाथ समेत केदारघाटी के सभी बाजार बंद रहे। इस दौरान होटल, घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी संचालक समेत केदारघाटी की जनता ने केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर जगह-जगह प्रदर्शन किया। केदारनाथ और यात्रा […]

You May Like