विश्व दयालुता दिवस पर अपने कमजोर की सेवाएं प्रदान करें

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून,भारत हमेशा दया करने वाला देश रहा है यहाँ  सभी के मनमे दया भाव है।आज विश्व दयालुता दिवस पर अपने कमजोर की सेवाएं प्रदान करें।जिन लोगों को जरूरत है उनकी मदद अच्छे लोग करें ।जाड़े का सीजन है गरीबों को कपड़ा देने का काम करना चाहिए।घरों में पुराने समान को कबाड़ी की जगह कमजोर जरूरत बन्द लोगों को देना चाहिए भारत हमेशा दया करने वाला देश रहा है ।सभी को समभाव से देखने की आवश्यकता है अपने जीवन में दूसरों की मदद  करने के लिए काम करने की आवश्यकता है ।मानव जीवन को बचाने के लिए हमे अच्छे कार्य करने चाहिए ।

आगेपढें

घरों के गमलों में कालीहल्दी उगाएं बाताबरण,शरीर स्वस्थ  रखें

कोरोना काल मे  महामारी से बचने के  प्रयास  को हमने काली हल्दी का सेवन  करने से प्राप्त किया है इसी के ईस्तेमाल से स्वस्थ हुए हैं। हमने उत्तराखंड के जन जीवन को स्वस्थ रखने के लिए काली हल्दी का उत्पादन सुरू कर घर घर पहुंचा ने  के लिए पाठकों को जानकारी दे रहे हैं। हम छोटे स्तर पर अपने प्रदेश को विश्व सिरमौर दया के लिये बनाना चाहते हैं तो हमें बिना किसी देरी किये हुये मानव जीवन उपयोगी बस्तुओं का उत्पादन करना चाहिए। जहां तक काली हल्दी की बात है वह  भी आप भोजन के साथ सुरु करने के लिए गरीब को प्रेरणा देसकते है क्योंकि बीमारी को ठीक करने के लिए उनके पास साधनों का अभाव होता है।  आप बीमारी से बचने के लिए गरीब की मदद करने के दवा डिजयेगा। और भविष्य में किसी को , कोरोना ,सुगर , थाइराइड ,मिरिगी और शरीर खराब नहोने पाय आप काली हल्दी उनको दे सकते हैं।  कैंसर उत्तराखंड वासियों के स्वस्थ रहने से मानव जाति के लिए हमारी दया का भाव बना रहेगा। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यहां पर है।यहां से सारे विश्व में दया का भाव जागे इस लिए आज के दिवस का महत्व बढ़ाना चाहिए। सम्पादक

Next Post

उत्तराखंड की प्रमुख खबरें जानिए

वरिष्ठ पत्रकार जाहिद अली को मातृ शोक देहरादून। बीती रात वरिष्ठ पत्रकार जाहिद अली की माता का देहांत हो गया। उनकी उम्र 80 वर्ष थी। देहरादून के दून अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जाहिद अली की माता के देहांत के बाद पूरे पत्रकारिता क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ […]

You May Like