पॉलिटेक्निक बड़कोट में आयोजित किया गया स्टैण्डर्ड राइटिंग कम्पटीशन ।

Pahado Ki Goonj

पॉलिटेक्निक बड़कोट में आयोजित किया गया स्टैण्डर्ड राइटिंग कम्पटीशन ।

बडकोट ।
सत्यानंद डिमरी राजकीय पॉलिटेक्निक बड़कोट उत्तरकाशी में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्टैण्डर्ड क्लब में ट्रेनिंग व स्टैण्डर्ड राइटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन हेतु भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित स्टैण्डर्ड क्लब के मेंटर धीरज कुमार बनवाल द्वारा 30 छात्र/छात्राओं को उत्पादों की गुणवत्ता से सम्बंधित इंडियन स्टैण्डर्ड के सम्बन्ध में बताया गया। इंडियन स्टैण्डर्ड एवं राइटिंग कम्पटीशन आयोजन किया गया जिसमें आरजू चौहान ऐश्वर्या और सोनल को प्रथम स्थान,
दिव्या चौहान, रितिका रावत ,विकेंद्र कुमार को द्वितीय स्थान और
सुमित रावत, शशिकांत रावत ,आशुतोष रावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र /छात्राओं को प्रधानाचार्य जयपाल सिंह तोमर व धीरज कुमार विभागाध्यक्ष द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य जयपाल सिंह तोमर द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के इन प्रयासों की सराहना की गयी तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु छात्र -छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य जयपाल सिंह तोमर ,धीरज कुमार बनवाल विभाग अध्यक्ष ,सुप्रिया रावत व्याख्याता, किरण कुमार प्रवेश कुमार ,विपिन पाल सिंह प्रवीण जिंटा एवं स्टैंडर्ड क्लब के छात्र /छात्राएं व संस्था के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

मोदी के विकास के विजन मे भरोसा करने वाले विपक्षी विधायकों का स्वागत करेगी भाजपा: भट्ट

मोदी के विकास के विजन मे भरोसा करने वाले विपक्षी विधायकों का स्वागत करेगी भाजपा: भट्ट ईडी का नोटिस जांच प्रक्रिया का हिस्सा, सभी सरकारों मे जांच प्रक्रिया के मानक समान देहरादून । भाजपा ने विपक्षी पार्टियों में चल रही कश्मकश पर स्पष्ट किया कि जो भी विपक्षी विधायक प्रधानमंत्री […]

You May Like