पत्रकार दैफने करूआना गलिजिया की मौत से मानवीयता की हत्या

Pahado Ki Goonj

बेलेट,माल्टा ।दुनिया  के कई नेताओं की मुश्किल ने पत्रकार की जीना मुहाल कर हत्या बम से करा दिया।पनामा पेपर का खुलासा करने वाली खोजी पत्रकार की कार में बम्ब बिस्फोट होने से मौत होगई।पत्रकार दैफने करूआना गलिजिया 53 की मोत से मानवीयता की हत्या होगई ।

माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ ने बताया कि खोजी पत्रकारिता करने वाली पत्रकार की कार में सोमबार को एक बम धमाके सेउनकी मौत होगई। वह अपने घर से गलजिया कहीं जा रही थी  ।कर्म जोरदार धमाका हुआ करके पछड़े उडगये।

दुनिया मे ऐसी निदनीय घटनाओं को रोकने के लिये दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिये

इस दुःखद घटना की जीतमणि  पैन्यूली संपादक एवं संयोजक उत्तराखंड पत्रकार संगठन समन्वय समिति  ने कड़ी भर्त्सना की ,उनकी मौत को पत्रकार जगत की अपूर्णीय छति बताते हुये कहा कि इसकी भरपाई नही की जासकती ।पैन्यूली ने पत्रकार की हत्या पर शोक व्यक्त कर आज दिन का उपवास रख कर उत्तराखंड प्रदेश ,देश के पत्र कार संगठनो की ओर से विश्व मे पत्रकारो की सुरक्षा प्रदान करने के लिये शीघ्र शक्त से शक्त कानून प्रत्येक देश की सरकार से बनाने के लिये रखा  । दुनियाँ में चौथे स्थम्भ  की सुरक्षा का किसी भी देश  में दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य नही होंने से  मानवीय मूल्यों  का हनन हो रहा है।दुनिया की संस्कृति ,सभ्यता के लिये भी खतरा हो रहा है।यह दुनिया के लिये अच्छा संकेत नही है।

Next Post

युग पुरूष बापू महात्मा गांधी ने आजादी पाने के लिये

युग पुरूष बापू महात्मा गांधी ने आजादी पाने के लिये सबको साथ लेने के लिये महाभारत के श्लोक  ओर रघुपति राघव राजा राम में परिवर्तन कर सबको श्लोक, भजन अपनी सभा दोनों समय की प्राथर्ना सभा मे गाकर भारत वासियों को एक सूत्र मद पिरोने का काम किया।भारत में महाभारत […]

You May Like