पलायन रोकने के लिये बिरान सात सौ गावँ को पर्यटन स्थलों में विकसित किया जाएगा -त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Pahado Ki Goonj

पलायन रोकने के लिये बिरान सात सौ गावँ को पर्यटन स्थलों में विकसित किया जाएगा  -त्रिवेन्द्र सिंह रावत 

हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है अब सचिवालय में वही कर्मचारी अच्छे कार्य करने के लिए बदलाव लाने लग गये हैं

 देहरादून   मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस के मनाने के लिये परेड ग्राउंड पहुंचने पर  फ़ोटो  प्रदर्शनी का अबलोकन कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का माला पहना कर सम्मान किया, इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच से जनता का अभिवादन कर  झण्डा रोहण किया।

उन्होंने ने इस अबसर पर प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, रावत ने कहा कि उत्तराखंड के प्रत्येक गावँ से देश सेवा में सैनिको ने योगदान दिया है और दे रहे हैं।  देश की सुरक्षा के लिये उत्तराखंड की अलग पहचान है चमोली में एक गावँ के 22 जवान शहीद विश्व युद्ध मे शहीद हुये।सरकार सैनिक की विधवाओं  को रोजगार देने,  स्वाभलंबी बनाने केलिये  जिलो में कौशल विकास केंद्र खोलने  जारहे हैं।   विधवाओं  को प्रशिक्षित होने के बाद इनके द्वारा  तैयार किया गया समान  की विक्री  का प्रबंधन  जिला स्तर पर ए डी यम  देखेंगे । इससे सैनिक  विधवाओं  को रोजगार से लाभान्वित किया जायेगा। हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है अब सचिवालय में वही कर्मचारी अच्छे कार्य करने के लिए बदलाव लाने लग गये हैं।मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की आय 16000 थी जो अब 120000 होगई। न्याय पंचायत स्तर पर ग्रोथ सेंटर खोल जारहे हैं  जिसमें आने वाले समय मे फसल के उत्पाद का पैकेजिंग का कार्य ग्रोथ सेंटर में किये जाएंगें ।उत्तराखंड की  जलवायु जैविक  खेती के लिए अच्छी है चमोली में घेस ,पिथौरागढ़ में पिपलकोट में जैविक मटर ऊगाये जरहे हैं । प्रदेश के सभी गावँ के विकास के लिए 103 ग्रोथ सेंटर में मटर उत्पादन किया जा रहा है  । केदारनाथ यात्रा के अबसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आये यह शोभाग्य की बात है ।मोदी ने प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आमदानी बढ़ाने की भावना से कार्यक्रम बनाने के लिये कहा। हमने किसानों को कोऑपरेटिव बैंक के माध्यम से ऋण 5 प्रतिशत व्याज की दर पर दिये जाने वाले को कम कर 2 प्रतिशत व्याज पर ऋण देकर किसानों को 600 करोड़ से ज्यादा देकर किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम किया । किसानों के फसल के बीज बोने से लेकर बाज़ार तक पहुचाने का कार्य किया है रावत ने कहा प्रदेश में 65 प्रतिशत आबादी  बागवानी  कार्य करती हैं उनको बढ़ावा दिया जारहा है।अब धान की खरीद आन लाइन कराएंगें।उन्होंने कहा प्रदेश में रेल कनेक्टबीटी बढ़ रही है। प्रदेश दूसरी रेल लाइनों से जुड़ रहा है 107 पुल बने हैं। शिक्षा के लिये बच्चों को यन सी आर टी किताब को लागू किया है 25 आई टी आई रोजगार केलिये बच्चे प्रशिक्षित हो रहें हैं 27 लाख परिवार को पांच लाख रुपये में इलाज करने के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ जारहा है।  मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश में 700 गावँ खाली पढ़े हैं ।पलायन रोकने के लिये बिरान सात सौ गावँ को पर्यटन स्थलों में विकसित किया जाएगा ।उनमें बसावट के लिये काम करने के लिये कार्य किया जा रहा है यदि उन गावं के लोग नहीं आते है तो उनका अधिग्रहण कर उन गांवों का पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिया जाएगा ।इस अबसर ,पर पुलिस कर्मियों को उनकी सेवा के लिए मुख्यमंत्री रावत ने पदक  दिये गये ।संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।हिमवीर भरतीय तिबत पुलिस द्वारा बैंड का प्रदर्शन किया गया सभी कार्यक्रम पर दर्शकोँ ने करतल ध्वनि से उत्साह वर्धन किया ।इस अबसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट , सांसद श्रीमती माला राज लक्ष्मी साह ,बद्रीनाथ के विधायक  महेंद्र प्रसाद भट्ट  खजान दास, बीजेपी  नेता सुनील उनियाल (गामा)   मुख्य सचिव उत्पल  कुमार अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश  ,

 डीजीपी अनिल रतूड़ी , सूचना सचिव दिलीप जावलकर , वित्त सचिव  अमित नेगी महानिदेशक सूचना  दीपेन्द्र कुमार सिंह , जिलाधिकारी यस ए मुरुगेसन बरिष्ट पुलिस अधीक्षक नबोदित कुकरेती  सहित बड़ी संख्या में अधिकारी  कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को जिलाधिकारी पदक से मिला सम्मान

  जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को जिलाधिकारी पदक से मिला सम्मान रुद्रप्रयाग : स्वतंत्रता दिवस के अबसर पर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल द्वारा जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए मानवीय गुण से मानवीयता को बढ़ावा देते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत योजना को बढ़ावा देना के लिये जनता के विकास के […]

You May Like