लेफ्टिनेंट जनरल सेहरावत के साथ सेना से संबंधित मामलों पर वार्ता करते मसूरी विधायक जोषी

Pahado Ki Goonj
  लेफ्टिनेंट जनरल सेहरावत के साथ दिल्ली में सेना से संबंधित मामलों पर वार्ता करते मसूरी विधायक जोषी
देहरादून : 26 अप्रैल, अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आज मसूरी विधायक गणेष जोषी ने लेफ्टिनेंट जनरल बी0 एच0 सेहरावत से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर भेंट-वार्ता की। इस दौरान मसूरी विधायक द्वारा सेना से संबंधित विभिन्न मांगों के चरणबद्ध समाधान की रणनीति पर जनरल सेहरावत के साथ बातचीत की।
इस दौरान मसूरी विधायक गणेष जोषी ने जून में होने वाली कुमांऊ रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड में षामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
वार्ता को बेहद सफल बताते हुए मसूरी विधायक ने कहा कि जनरल सेहरावत ने इस बात पर सहमति प्रदान की है कि देहरादून की तर्ज पर कुमांउ के द्वार यानि हल्द्वानी में भी वीर सेनानियों एवं सैनिकों के होनहार बच्चों को बेहतर षिक्षा के अवसर सुलभ करवाने तथा उनकी आवास समस्या के समाधान हेतु राज्य सरकार तथा सेना के साझे सहयोग से एक हॉस्टल निर्मित किया जाएगा जिसकी देखरेख कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर, के0आर0सी0 करेगा। इसी प्रकार रानीखेत केन्टोनमेंट क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान हेतु कोसी-भुजान पेयजल योजना के निर्माण के सम्बंध में राज्य सरकार तथा सेना के बीच संभावित सहयोग पर विस्तृत वार्ता की।

Next Post

राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में राज्यों के वस्त्र मंत्रियों की बैठक में प्रतिभाग किया।

उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कांवेन्शन सेन्टर में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन ईरानी की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न राज्यों के वस्त्र मंत्रियों की बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि वस्त्र […]

You May Like