प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किया जाएगा ग्रामीणों की फसलों का बीमा ।

Pahado Ki Goonj

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किया जाएगा ग्रामीणों की फसलों का बीमा ।

उत्तरकाशी : -( मदनपैन्यूली)
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव इंडिया / 75 के अन्तर्गत 01 जुलाई से 07 जुलाई 2021 तक (सात दिवसीय) फसल बीमा सप्ताह मनाये जाने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आज गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के द्वारा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंण्डी दिखाकर तहसील धौन्तरी विकास खण्ड-डुण्डा हेतु रवाना किया गया l

जिलाधिकारी श्री दीक्षित के निर्देशों के क्रम में यह रथ ग्राम-लोदाड़ा, चैंदियाटगांव, कमद, ठाण्डी, गोरसाड़ा, बड़ेथ एवं मट्टी के मार्ग से गुजरते हुए कृषकों को फसल बीमा कराये जाने हेतु जागरूक करने के साथ ही इस अवसर पर ग्रामीणों की फसलों का बीमा भी किया जायेगा ।

इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लि0 कम्पनी के प्रतिनिधि एवं भारतीय स्टेट बैंक बीमा शाखा के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Next Post

प्रदेश के विद्यालीय शिक्षा मंत्री ने डामटा में किया नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण ।

प्रदेश के विद्यालीय शिक्षा मंत्री ने किया नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण बडकोट :- (मदनपैन्यूली) प्रदेश के विद्यालीय शिक्षा, खेल व युवा कल्याण मंत्री अरविंद पाण्डे डामटा पहुँचे। जहां उन्होंने 2 करोड़ 46 लाख की लागत से राजकीय इंटर कालेज डामटा (नौगांव) के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण करने के साथ ही […]

You May Like