बड़कोट नगर पालिका में पेयजलापूर्ति को लेकर महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ।

Pahado Ki Goonj

नगर पालिका में पेयजलापूर्ति को लेकर
महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ।

बड़कोट।  ब्यूरो

नगर पालिका बड़कोट में पेयजल की आपूर्ति सुचारू न होने से आम जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है। वार्ड नम्बर 7 सरुखेत सहित वार्ड नम्बर 4 व 6 वार्ड 1 की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी सुश्री शालनी नेगी को ज्ञापन देकर पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।
मालूम हो कि यमुनाघाटी की सबसे बड़ी नगर पालिका पीने के पानी की बड़ी किल्लत हो गयी है । कई घरों में एक महीने से एक बूंद पानी की स्थानीय निवासियों को नसीब नही हो पाई है। नगर पालिका के वार्ड नम्बर 7, वार्ड 4 , 6 और वार्ड 1 सहित सरुखेत और छटांगा में स्थानीय निवासी पेयजलापूर्ति न होने से परेशान हैं। स्थानीय निवासी श्रीमती बबली चौहान ,मंजू, शर्मिला देवी, बबिता देवी,संगीत , बीना, पुलमा देवी, कुसुम ,सुंदरा देवी, बचन सिंह रावत,कुसुमलता, मीना, रश्मि देवी, सहित सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने नगर पालिका में पेयजलापूर्ति सुचारु करने की मांग की है। ग्रूप व स्थानीय लोगो ने कहा कि बड़कोट में जनसंख्या की हर साल बढोत्तरी हो रही है परंतु पूर्व में बनी पेयजल योजना की क्षमता आपूर्ति हेतु पर्याप्त नही है। उन्होंने कहा कि बड़कोट में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए यमुना नदी से लिफ्ट योजना लगवाये जाने की मुख्यमंत्री से मांग की है।इधर उपजिलाधिकारी सुश्री शालनी नेगी ने बताया कि पेयजलापूर्ति की काफी शिकायत आ रही है इसके लिए उत्तरखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को हर घर मे पेयजल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए हुए है। रोड़ हेड पर टैंकर से भी पीने का पानी उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

Next Post

उत्तरकाशी :- डी,एम, ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी आम जनमानस की समस्याओं व शिकायते ।

डी,एम ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी आम जनमानस की समस्याओं व शिकायते । अधिकांश समस्याओं और शिकायतों का मौके पर किया ही किया निस्तारण । उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली। आम जनमानस की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिए जिला सभागार उत्तरकाशी में बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला […]

You May Like