नगरपालिका बडकोट ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान ।

Pahado Ki Goonj

नगरपालिका बडकोट ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान ।

बडकोट : ( मदनपैन्यूली )

कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगरपालिका परिषद बडकोट के कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया , रविवार को कोविड-19 कर्फ्यू के कारण संपूर्ण मार्केट बंद था जिससे चलते कर्मचारियों ने मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थल, बस स्टैंड और सड़कों पर एंटी वायरस दवा का छिड़काव किया । कर्मचारियों ने बस स्टैंड के अलावा मुख्य बाजार की सड़कों दुकानों के सामने छिड़काव किया । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने बताया है कि नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा पहले भी नगर में स्थित सभी सरकारी /गैरसरकारी कार्यालय, सार्बजनिक स्थल पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा था । और आज भी चलाया गया हैं ,तथा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क लगा कर रखें और दो गज दूरी नियम का पालन करें , बाजार में अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं, सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइनओं का पालन करें ।

Next Post

राजनीतिक योद्धा,गरीबों के मसीहा पूर्व ग्राम प्रधान राज्य मन्त्री शिव बालक पासी के निधन पर श्रद्धा°जली

 देहरादून, पहाड़ों की गूंज , सरल स्वभाव के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सलोन विधायक शिवबालक पासी (81) का शनिवार रात निधन हो गया। अमेठी जिले के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वह पेट की बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक […]

You May Like