जनता का पैसा विकास के नाम पर किस तरह से लूटा जा रहा है ये एक उदाहरण

Pahado Ki Goonj

किमसार- धारकोट पर सड़क डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन मानकों को ताक पर रखकर सिर्फ काला घोल व पपड़ी डाली जा रही है

, जो साथ के साथ उखड़ रही है, मौके पर ना तो ठेकेदार का कोई आदमी मिला ना पेटी कॉन्टेक्टर मिला! पेटी पर कार्य करने वाला एक मुंशी मिला जो पूछने पर उचित जबाब नही दे पाया, उसका कहना था कि हमें तो काला करने के लिये कहा गया है जो हम कर रहे हैं! गौर करने वाली बात है कि जनता का पैसा विकास के नाम पर किस तरह से लूटा जा रहा है ये एक उदाहरण है, ये यहीं नही पूरी यमकेश्वर विधान सभा में यही हाल है! मगर विधायक जी भी इस मुद्दे पर चुप क्यों है ये सोचनीय विषय है! ऐसे कार्यों को यूकेड़ी लगातार क्षेत्र में जा कर उजागर करती रहेगी…
@ सी०पी० भट्ट, प्रभारी- विधानसभा यमकेश्वर (उक्रांद)!

Next Post

हम सबको पृथ्वी को बचाने के लिए वास्तविक कार्य करने की सौगंध लेनी चाहिए

समुद्रवसने देवी पर्वतस्तनमण्डिते, विष्णुपत्नी नमस्तुभ्यं पादस्पर्श क्षमस्वमे । , पृथ्वी को माँ का दर्जा मिला हुआ है क्योंकि हम सभी लोगों का और हमारे सभी पूर्वजों ने इसी पर जन्म लिया,जहाँ जहाँ जिसका जन्म हुआ या होता है वह उसकी मातृ भूमि कहलाती है,मानव जाति समेत लाखो करोड़ो जीव जन्तुओं […]

You May Like