होटल बुकिंग के नाम पर तीर्थ यात्री के साथ हुयी ऑनलाइन ठगी* *साईबर सैल उत्तरकाशी ने रिकवरी कर वापस लौटाई धनराशि।

Pahado Ki Goonj

*होटल बुकिंग के नाम पर तीर्थ यात्री के साथ हुयी ऑनलाइन ठगी*

*साईबर सैल उत्तरकाशी ने रिकवरी कर वापस लौटाई धनराशि।

उत्तरकाशी ।

नवी, महाराष्ट्र के तीर्थयात्री सुदेश सेट्टी के साथ अक्टूबर 2023 के पहले सप्ताह में केदारनाथ धाम में ऑनलाईन होटल बुकिंग के नाम पर 9000 रु0 की ठगी हो गयी थी, जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा ई-मेल के माध्यम से उत्तरकाशी पुलिस को कम्प्लेन्ट की गयी थी। *साईबर सैल उत्तरकाशी में नियुक्त आरक्षी सुधीर डंगवाल द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए कल 11 अक्टूबर को तीर्थयात्री की 9000 रु0 की धनराशि रिकवर कर वापस करवायी गयी।* तीर्थयात्री द्वारा पत्र लिखकर उत्तरकाशी पुलिस व आरक्षी सुधीर डंगवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Next Post

In Haridwar, the body, donation and bed donation of the martyred patriotic journalists of the Corona period was completed at Kusha Ghat with proper rituals, now it will soon be done at Shri Badrinath Dham - Jeetmani Panuli Convener

हरिद्वार में कोरोना काल के बलिदानिराष्ट्रभगत्त पत्रकारों का पिंड ,दान , शया  दान  विधि-विधान से कुशा घाट पर  संपन्न , अब शीघ्र श्री बद्रीनाथ धाम में करेंगे  -जीतमणि पैन्यूली संयोजक    ।। प्रेस को संवैधानिक अधिकार  दिया जाय।। इसी  माह श्री बद्रीनाथ धाम में श्राद्ध  ,तर्पण कार्यक्रम का  भव्य समारोह […]

You May Like