शराब की होम डिलीवरी करने वाला हॉस्टल संचालक गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

देहरादून,23 मई। कोविड कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानों के साथ शराब की दुकानें भी बंद हैं, लेकिन कुछ लोग शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है, जिसके आधार पर प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हॉस्टल संचालक शराब की होम डिलीवरी कर रहा था।
एसएसपी के आदेश के अनुसार जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मान्डूवाला, प्रेमनगर से 59 अध्धे व 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए मान्डूवाला से हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। प्रेमनगर थाना प्रभारी धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Next Post

नगरपालिका बडकोट ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान ।

नगरपालिका बडकोट ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान । बडकोट : ( मदनपैन्यूली ) कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगरपालिका परिषद बडकोट के कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया , रविवार को कोविड-19 कर्फ्यू के कारण संपूर्ण मार्केट बंद था जिससे चलते कर्मचारियों ने मुख्य […]

You May Like