He Mata Janaki Ji, I am the messenger of Shri Ramchandra Ji, Shri Mahavir Bajrang Bali Hanuman Ji.  हे माता जानकी जी मैं श्रीरामचंद्र जी का दूत हूँ श्री महावीर बजरंग बली हनुमान जी

Pahado Ki Goonj

He Mata Janaki Ji, I am the messenger of Shri Ramchandra Ji, Shri Mahavir Bajrang Bali Hanuman Ji.  हे माता जानकी जी मैं श्रीरामचंद्र जी का दूत हूँ श्री महावीर बजरंग बली हनुमान जी

*चौपाई ~*

*राम दूत मैं मातु जानकी।*
*सत्य सपथ करुनानिधान की॥*
*यह मुद्रिका मातु मैं आनी।*
*दीन्हि राम तुम्ह कहँ सहिदानी॥*

*भावार्थ ~*

श्री महावीर बजरंग बली हनुमान जी ने कहा} ~ हे माता जानकी जी मैं श्रीरामचंद्र जी का दूत हूँ।

मैं करुणानिधान की सच्ची शपथ खा कर कहता हूँ हे माता! यह अँगूठी मैं ही लाया हूँ। श्रीरामचंद्र जी ने मुझे आपके लिए यह सहिदानी {निशानी या पहिचान} दी है।*

*भगवान आदिदेव श्री काशी विश्वनाथ आशुतोष शिवशंकर भोलेनाथ नीलकंठ महादेव जी, भगवती माँ आदिशक्ति दुर्गा भवानी जी एवं पतित पावनी माँ भागीरथी {श्रीगंगा} जी की अनन्त असीम अनुकम्पा से तथा आप सभी सम्मानित धर्मपरायण प्रेमी प्रबुद्धजनों के हार्दिक सहयोग और मार्गदर्शन से श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि०}, उत्तरकाशी के द्वारा सन् 1952 से अनवरत प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर सृजनात्मक स्वरूप में आयोजित होने वाली सौम्यकाशी {बाड़ाहाट}, उतरकाशी की ऐतिहासिक और पौराणिक अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर करूणानिधान सूर्यवंशी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी की गौरवमयी 72वीं एवं “अपणी दूध बोली भाषा” {तीसरी गढ़वाली बोली~भाषा} में रामलीला की पुनरावृत्ती जो कि दिनॉक 9 अक्टूबर 2023 से दिनाॕक 25 अक्टूबर 2023 तक ठीक समय प्रतिदिन 7:30 बजे सांय को रामलीला मंच, रामलीला मैदान, उतरकाशी में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अभूतपूर्व वार्षिक मंचन किया जा रहा है।*

*आज की रामलीला में जिन दृश्यों का मुख्य रूप से मंचन किया जा रहा है उनमें श्री हनुमान जी के द्वारा लंका की अशोक वाटिका में जगत जननी सीता माता जी की खोज, अशोक वाटिका को श्री हनुमान जी के द्वारा तहस-नहस करना व उनके द्वारा अक्षय कुमार का वध करना और अन्त में लंका दहन आदि सुन्दर दृश्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर और मंत्रमुग्ध किया है।*

*आज के मंचन में रावण का अभिनय अजय पंवार, सीता का गंगा पण्डित बिजल्वाण, हनुमान का अजय मखलोगा ने बहुत ही उच्च कोटी का उत्कृष्ट अभिनय कर दर्शकों का मन मोहा है।*

*स्वर्गीय जगदीश प्रसाद डूयूडीं को श्री आदर्श रामलीला समिति में कई वर्षों तक मेकअप मास्टर, तबला वादन और अन्य कई प्रकार की अपूर्व सेवा और योगदान के लिए मरणोपरांत उत्तरकाशी गौरव सम्मान 2023 और उनके सुपुत्र दीपेंद्र प्रसाद डूयूडीं को भी राम लक्ष्मण सीता का कई वर्षों सुन्दर अभिनय और उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरुप उत्तरकाशी गौरव सम्मान 2023 प्रदान किया गया है।*

*आज के मुख्य अतिथियों के क्रम में नगरपालिका बाड़ाहाट के सभासद, सोमेश्वर कीर्तन मंडली तिलोथ के पदाधिकारी और श्रीराम सेवा दल ट्रस्ट एवं पवन पुत्र फाउंडेशन उत्तरकाशी के पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड के राष्ट्रीय चैंपियन मास्टर सोमेश पंवार जोकि ग्राम अठाली के निवासी हैं उन्हें श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि0} उत्तरकाशी की तरफ से जनपद और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए मेधावी छात्र सम्मान 2023 प्रदान किया गया है।*

*इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक उमेश प्रसाद बहुगुणा, संरक्षक प्रेम सिंह पंवार और रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 तस्दीक खान, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, उपाध्यक्ष रूकम चन्द रमोला, खुशहाल सिंह चौहान, इंद्रेश उप्पल, शान्ति प्रसाद भट्ट, अजय प्रकाश बड़ोला, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, संगीत निर्देशक प्रताप रावत, प्रहलाद जी, अंशुमान नौटियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, निर्देशक चंद्रमोहन सिंह पंवार, मंच निर्देशक केशर सजवाण, वित्तीय सलाहकार सुमन राणा, कमल सिंह रावत, नौवर सिंह कठैत, माधव प्रसाद नौटियाल, रूप सज्जा निर्देशक विक्रम शाह, भण्डार नायक विकास कुमार चौधरी, विकास भट्ट, वित्त नियंत्रक पुष्पा बहुगुणा, किरन पंवार, विमला जुयाल, जलमा राणा, संतोषी ठाकुर, सावित्री मखलोगा और अनीता राणा आदि मौजूद थी। सियाराम जी की जय 
भूपेश कुड़ियाल “श्रीरामचन्द्रचरणानुरागी
*”प्रबंधक”*
*श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि0}, उत्तरकाशी*

Next Post

520 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

520 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार । उत्तरकाशी । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलायी जा रही *मुहिम उदयन* के क्रम में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धर-पकड़ हेतु सक्रियता बढाते हुये संदिग्धों की लगातार निगरानी कर उनके विरुद्ध […]

You May Like