रिटायरमेंट पर पुलिस महानिदेशक रतूड़ी को दी गई भव्य विदाई

Pahado Ki Goonj

देहरादून। 1987 आईपीएस बैच के उत्तराखंड मूल के चैथे डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी के सेवानिवृत्त होने पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त पुलिस बल इकाइयों ने अनिल कुमार रतूड़ी को सलामी दी। इस अवसर पर हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव भी मौजूद रहे। वहीं उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने अनिल कुमार रतूड़ी के अब तक के बेहतर व कुशल नेतृत्व की जमकर सराहना की। रतूड़ी ने भी पुलिस सेवा काल में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड गठन के बाद प्रदेश में पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सेवा पुलिसिंग व्यवस्था बनाने के लिए अपने समकक्ष अधिकारियों, कर्मचारियों और सरकार का आभार व्यक्त किया। रतूड़ी ने उत्तराखंड की पुलिस की खूब सराहना की। कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस के कार्यों की रतूड़ी ने जमकर सराहना की. साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों के विषम परिस्थितियों में पुलिस की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के लिए उन्हें दृढ़ता के साथ आगे भी प्रदेश और देश की सेवा के लिए तत्परता से बने रहने का आह्वान किया। रतूड़ी ने कहा कि वर्ष 2000 में उत्तराखंड गठन के बाद जब से वह यहां ओएसडी बनकर आए। उसके बाद से वह पुलिस विभाग में निरंतर अनुशासन के साथ पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे थे। उन्हें उम्मीद है कि आगे भी नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार प्रदेश की पुलिस का बेहतर और कुशल नेतृत्व करते रहेंगे।

Next Post

महिला को ट्रक ने कुचला,मौत

देहरादून। प्रेमनगर के झाझरा में एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमनगर पुलिस के अनुसार महिला की पहचान राधा देवी उम्र करीब 65 वर्ष […]

You May Like