गुड न्यूज- राइटर एण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने रमेश कुड़ियाल को उत्तराखंड का संयोजक मनोनीत किया है

Pahado Ki Goonj

गुड न्यूज- राइटर एण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने रमेश कुड़ियाल को उत्तराखंड का संयोजक मनोनीत किया है

टिहरी बांध प्रभावित छेत्र की मनमोहक सुंदरता में होम स्टे योजना को रोजगार के लिए बृहद रूप में लागू कराने अथितियों की स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए प्रतापनगर के डाक्टरों ने स्व इच्छा व्यक्त की है
जीतमणि पैन्यूली की योजना है कि प्रत्येक घर को होम स्टे लोन सरकार की ग्रांटी पर दिया जाना संभव है

बरिष्ट पत्रकार रमेश कुड़ियाल को राइटर एण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीवी वर्मा ने वीरेंद्र डंगवाल की संस्तुति पर उनके लंबे पत्रकारिता के अनुभवों एंव लेखक के रूप में उत्तराखंड का संयोजक मनोनीत किया है।

टिहरी बांध प्रभावित छेत्र की मनमोहक सुंदरता में होम स्टे योजना को रोजगार के लिए बृहद रूप में लागू कराने अथितियों की स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए प्रतापनगर के डाक्टर त्यागी ने स्व इच्छा व्यक्त की है
जीतमणि पैन्यूली की योजना है कि प्रत्येक घर को होम स्टे लोन सरकार की ग्रांटी पर दिया जाना संभव है #7983825336

इनके मनोनीत होने पर नई प्रतिभाओं को लेखन के लिए प्रेरणा मिलेगी रमेश कुड़ियाल  के अन्दर सेवा करने का जुनून है उन्होंने टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर के केंद्र लम्बगांव में  इलाके के बच्चों के भविष्य सुधारने के लिए डिग्री कालेज चलाने के लिए वर्ष 1995-96 में निशुल्क पढ़ाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है ।

उन्होंने गढ़वाल से पूर्वोत्तर राज्यों में कोहिमा तक की साहसिक समजिककार्यकर्ता के रूप में यात्रा भी की है बर्तमान में बनारस शंकर की नगरी में पत्रकारिता के लिए उत्तराखंड गांगोत्री उत्तरकाशी से जाने का सौभाग्य गंगा जी की कृपा से प्राप्त हुआ है।

 

Next Post

आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर से साइबर ठगों ने किया ऑनलाइन फ्रॉड

देहरादून, 4 जून। प्रदेश में साइबर ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। साइबर ठगी का एक मामला बसंत विहार थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार रावत से अज्ञात ठगों ने 90 हजार की ऑनलाइन ठगी कर डाली। सब इंस्पेक्टर ने […]

You May Like