चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां कालिका मन्दिर में हुई भव्य पूजा अर्चना, साल के पहले दिन चोरों को पकड़ा

Pahado Ki Goonj
चिरानी गैंग का लीडर गिरफ्तार,पंद्रह लाख की नकदी व गहने बरामद
देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस ने अंतरराज्यीय चिरानी गैंग के लीडर को पुलिस ने चुराए गए 15 लाख के जेवर और नगदी सहित गिरफ्तार किया है। इसके दो साथी अभी फरार है। जनपद टिहरी गढ़वाल में इस गिरोह ने चार और जनपद देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में दो चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। गैंग के सभी सदस्य कठुआ जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। दो अन्य सदस्यों को पुलिस तलाश रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर ने थाना मुनिकीरेती में इन वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि नौ मार्च को थाना कीर्ति नगर के अंतर्गत मलेथा निवासी केशव राणा के घर में दिनदहाड़े ताला तोड़कर जेवर चोरी हुई थी। इसी दिन कीर्ति नगर क्षेत्र के बागवान निवासी भरत सिंह के यहां भी सोने चांदी की ज्वेलरी चोरी हुई थी।
इसी तारीख में थाना देवप्रयाग के अंतर्गत मूल्यागांव निवासी विनीता देवी के यहां की मकान का ताला तोड़कर चोरी हुई थी। थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में भी चोरों ने एक मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का छत्र और माता की मूर्ति से सोने की नथ चुरा ली थी। इन चोरियों के खुलासे के लिए कीर्ति नगर थाना सहित एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया था।

आगे पढ़ें

चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां कालिका मन्दिर में हुई भव्य पूजा अर्चना
देहरादून। नवरात्र के प्रथम दिन मां कालिका माता भवन में 70वे वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव की प्रथम बेला पर मां के जयकारों के साथ भव्य पूजा अर्चना की गयी।
आज यहां मां कालिका मन्दिर भवन के प्रचार मंत्री प्रतीक मैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रथम नवरात्र नव संवत्सर 2080 के दिन 70 वां वार्षिक ध्वजारोहण महोत्सव की प्रथम बेला में आज मां कालिका जी का अभिषेक प्रातः पांच बजे प्रारंभ हुआ जिसमें दू, दही, घी, शक्कर, इत्यादि जल से मां को पंचामृत बनाकर स्नान कराया गया व हरे रंग के नवीन वस्त्र धारण कराए गए। मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा मंदिर में घट स्थापना किया गया व सभी देवी देवताओं को आमंत्रित कर उनका पूजन किया गया जिसमें घंटी पूजन, शंख पूजन, सूर्य पूजन, गणेश पूजन लक्ष्मी पूजन, व नवग्रह पूजन अनादि देवताओं का पूजन पुजारी द्वारा किया गया। तत्पश्चात मां दुर्गा की ढोल बाजे के साथ अपार भक्तों द्वारा मां की सामूहिक आरती हुई. मंदिर समिति द्वारा आमंत्रित किए गए उत्तराखंड से विद्वान 54 ब्राह्मणों को तिलक किया गया तत्पश्चात सभी ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन व संकल्प लेकर मां दुर्गा सप्तशती का पाठ व माँ दुर्गा का जाप प्रारंभ किया। 54 ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ व जाप प्रातः एवं सायकल दोनों समय चलता रहेगा. मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश ममगई द्वारा आज नव संवत्सर सुनाया गया। उन्होंने पिंगल नाम का नव संवत्सर है जिसका राजा बुध और मंत्री शुक्र है नव संवत्सर का घर इस वर्ष धोबी के घर होगा फलस्वरूप वर्षा विपुल एवं उत्तर मात्रा में होगी। धान्य गेहूं चने गन्ना ईख मक्की हरी सब्जियां वृक्ष व फलों का उत्पादन अच्छा होगा। लोगों में सुख एवं ऐश्वर्य के साधन बनेंगे पूरे तालाब नदी नाले बावढ़िया आदि जलापूरित रहेंगे। नव संवत्सर बुध होने के कारण संवत्सर का वाहन गीदड़ होने से देश के विभिन्न भागों में खासकर दक्षिण उत्तरी प्रांतों में शासन परिवर्तन विग्रह एवं राजनीतिक उथलकृपुथल होगी। राजा बुध होने के कारण पृथ्वी पर वर्षा अच्छी होगी घरकृघर में वैवाहिक मांगलिक कार्य तथा उत्सव अधिक होंगे लोगों में दान दया एवं धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी लोगों में स्वास्थ्य संबंधी चेतना एवं जागरूकता बढ़ेगी विशेष वर्ग के लोगों में धनकृधान्य सुख साधन एवं समृद्धि बढ़ेगी व्यापारी शिल्पी लेखक तथा डॉ लोगों के लिए विशेष लाभ लाभ वाले होंगे. मंत्री शुक्र होने से इस वर्ष खेतीकृबाड़ी के लिए चूहे जंगली सूअर अन्य वन्यजीवों सांड आदि से खड़ी फसलों को हानि पहुंचेगी। इस अवसर पर समिति के ट्रस्टी श्री गगन सेठी, दयाल धवन ,रमेश सहानी, नरेश मैनी, उमेश मिनोचा, भारत भूषण शर्मा, हरीश कक्कड़, संजय आनंद, विजय अरोड़ा, सतीश मेहता, रामस्वरूप भाटिया, जय किशन कक्कड़, संजय चांदना, मुरली , मोहित बंगा, , नीरज जिंदल, नंद कुमार आनंद, शैंकी डोरा, , शशी तलवार, महेश डोरा, श्याम अरोरा, संजीव शर्मा, साहिल आहूजा, अभिषेक वादवा व अपार भक्त समाज उपस्थित था।

आगे पढ़ें

धामी सरकार के  एक साल में तैयार किया गया प्रदेश के दस साल के विकास का रोड मैप

सरकार महिला सशक्तिकरण को संकल्पबद्ध

मुख्यमंत्री ने 824 एएनएम को सौंपे नियुक्ति पत्र

देहरादून।  धामी सरकार पार्ट-2 अपने कार्यकाल का एक साल पूरा करने जा रही है। इस अवसर पर सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी दून के रेंजर्स मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपने एक साल के विकास कार्यों पर एक विकास पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे जिसे एक साल, नई मिसाल का नाम दिया गया है।
राजधानी दून में आयोजित स्वास्थ्य रोजगार सृजन मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में चयनित 824 एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा सभी वर्गों के हितों के संरक्षण के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि के प्रथम दिन पर जब हम मां शैलपुत्री की आराधना करते हैं तो इस दौरान राज्य की 824 महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र सौंप कर उन्हें खुशी का आभास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिला उत्थान व सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा उनके एक साल के कार्यकाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में अनेक काम किए हैं जिसमें महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण व राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। भर्तियों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए देश का सबसे कठोर कानून उनकी सरकार द्वारा लाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में राज्य के विकास के लिए 10 साल का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी अधिकारियों को इस बाबत निर्देशित किया गया है कि वह राज्य के विकास का 10 साल का रोडमैप तैयार करें। उन्होने कहा कि अगला दशक उत्तराखंड के विकास का दशक होगा। राज्य में सबसे अधिक काम कनेक्टिविटी बढ़ाने पर हो रहा है। सड़क, रेल व वायू संपर्क मार्गो को तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत व गणेश जोशी भी मौजूद थे।
आगे पढ़ें

डॉ. खुल्लर का आर्यसमाज में हुआ भव्य स्वागत

एक वर्ष  पूरे होने पर एक साल  नई  मिसाल कार्यक्रम 23 मार्च  रेंजर्स ग्राउण्ड  में  होगा


ंहल्द्वानी। उत्तराखण्ड प्रांतीय प्रतिनिधि सभा के चुनाव में डॉ विनय खुल्लर के वरिष्ठ उप प्रधान बनने पे नवसंवासार कार्यक्रम के उपरांत उत्तराखंड आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व प्रधान आर्य प्रवक्ता डॉ विनय विद्यलंकार, मन्त्री भूपेन्द्र, पी एल आर्य, नानक चंद लोहिया, मंजीत वालिया, बिनोद मास्टर जी, अनुजकान्त खंडेलवाल आदि ने ओउम का पटका डाल के स्वागत किया। डॉ. विनय विद्यलंकार ने कहाँ ये हम लोगो के लिए प्रसन्नाता की बात है कुमाऊ गढ़वाल से डॉ. खुल्लर को चयनित किया।  डॉ. खुल्लर ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं आर्यसमाज के प्रचार प्रसार को निरंतर कार्यन्वित किया जायेगा।

आगे पढ़ें

महिला की संदिग्धावस्था में मौत
रूद्रपुर। चैकी रम्पुरा क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक रम्पुरा क्षेत्र इमली मोहल्ला निवासी 30 वर्षी सोनी पत्नी रवि की  मंगलवार की रात संदिग्ध हालातों में घर पर मौत हो गयी। कालोनी से किसी ने इसकी सूचना रम्पुरा पुलिस को दी।
सूचना पर चैकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोनी की मौत बीमारी की वजह से हुयी है। उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध होने पर पुलिस रात्रि में शव को मोर्चरी में रखवा दिया।  बुधवार को शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।  बताया कि मौत के कारणों का पत लगाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
आगे पढ़ें

महिला और नौ माह की बेटी पंखे के कुंडे में लटकी मिली
ंरुद्रपुर। रेशमबाड़ी कालोनी में संदिग्ध हालातों में एक महिला और उसकी नौ माह संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडे में लटकी मिली। दोनों के गले में चुन्नी बंधी हुई थी।   सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से थाना तिलहर गांव सरेली जिला शाहजहांपुर निवासी मिथलेश कुमार यहां रेशमबाड़ी में अपने बड़े भाई के साथ रहता है। उसके साथ उसकी पत्नी सुनैना और नौ माह की बेटी भी रहती थी।मिथलेश ई रिक्शा चलाता है। सूचना पर मौके पर कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ केसी आर्य, चैकी प्रभारी रम्पुरा अर्जुन गिरी गोस्वामी, महिला कांस्टेबल गंगा, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, गणेश सिंह, महेंद्र सिंह आदि पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। मृतका  का पति मिथलेश ने पुलिस को बताया कि वह टुकटुक चला कर परिवार का भरण पोषण करता।
वह टुकटुक को पास ही एक मकान में चार्जिंग में लगा रखा। वह बुधवार सुबह  8 बजे ई रिक्शा लेने गया। दो घंटे के बाद घर पहुंचा तो कमरे की अंदर से कुंडी लगी थी। मिथलेश ने दरबाजा तोड़ा तो पंखे के कुंडे पर सुनैना अपनी 9 माह की बच्ची लटका देख उसके होश उड़ गए। उसकी चीख पुकार सुनकर कालोनी के लोग भी एकत्र हो गए। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव का पंचनामा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भरा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। मृतका के मायके वालों को सूचना दी गई है। बताया कि रम्पुरा चैकी प्रभारी घटना की जांच कर रहे।  चैकी प्रभारी की सूचना पर घटना स्थल पर जांच पड़ताल के लिए  फोरेंसिक फील्ड यूनिट भी पहुंची। यूनिट में शामिल कर्मियों ने जांच की। यूनिट में एसआई सतपाल रायपा, भूपेंद्र सिंह मर्तोलिया, यशपाल आर्य शामिल थे।   मृतका के पति मिथलेश ने पुलिस को बताया कि पत्नी का दिमाग का इलाज चल रहा था।

आगे पढ़ें

7.5 ग्राम स्मैक समेत एक तस्कर गिरफ्तार
ंहल्द्वानी। पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 7.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर तस्कर हर्षदीप सिंह निवासी कपिल भवन नियर मल्ला काठगोदाम को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि वह उक्त स्मैक इन्द्रानगर बड़ी रोड में रहने वाले सलीम जावेद से खरीद कर लाता है।

Next Post

22 अप्रैल को विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे;हरीश सेमवाल

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 • 22 अप्रैल को खुलेंगे श्री गंगोत्री धाम के कपाट। श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री ने पंचाग गणना पश्चात विधिवत घोषणा की • चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन ने जिलाधिकारियों को चारधाम यात्रा तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिये। मुखीमठ( उत्तरकाशी)/ ऋषिकेश: श्री गंगोत्री धाम […]

You May Like