जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा शुरू, दिल्ली कैंट में होगा अंतिम संस्कार

Pahado Ki Goonj

दिल्ली। भारत के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (सीडीएस) बिपिन रावत की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। उनका पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास से दिल्ली कैंट ले जाया जा रहा है, जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बच गए थे, जिनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार सुबह से ही उनके सरकारी आवास पर लोगों की भीड़ लगी रही। गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना, विदेश मंत्री एस जयशंकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, मनसुख मंडाविया, सर्बानंद सोनोवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने श्रद्धांजलि दी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और किसान नेता राकेश टिकैत ने भी सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली कैंट में जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Next Post

सदन में हंगामा‘ बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष ने किया वॉकआउट

देहरादून। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। सदन में जोरदार हंगामा हुआ है। विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरक सिंह रावत को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मंत्री हरक सिंह रावत से बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल पूछा है। इस पर हरक […]

You May Like