प्रदेश वासियों को एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह राणा कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष छत्रिय समाज एकता ट्रस्ट उत्तराखंड ने नवरात्र उत्सव, बैशाखी की बधाई दी

Pahado Ki Goonj

देहरादून,प्रदेश वासियों को एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह राणा कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष छत्रिय समाज एकता ट्रस्ट उत्तराखंड ने नवरात्र उत्सव, बैशाखी की बधाई दी ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा जागरूक प्रतापनगर छेत्र टिहरी बांध से दूरी बढ़ने के कारण वहां पर कर्मचारी अधिकारी नहीं टिक पा रहे हैं।

जो हैं वह वहाँ पर नहीं रहते हैं।  टिहरी रियासत में उप जिलाधिकारी की व्यबस्था थीं जब मर्ज हुआ तो हमारे यहाँ वहीं व्यबस्था लागू रहती तो सभी परगना अधिकारी यों   को जिलाधिकारी आयुक्त के अधिकार होते ।इसकी पहल भी नहीं हुई ।अब प्रतापनगर की टिहरी बांध बनाने के कारण दूरी बढ़ गई है। इससे   बनने के बाद इलाके में महंगाई, बढ़ी है रिश्तों का अकाल पड़ गया है।

हमने अपने छेत्र को  खुशहाल जीवन जीने की परिकल्पना करते हुए प्रतापनगर जिला बणाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा चलाया है जिसमें निर्णय होना है माँ भगवती से हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे इलाके के लोगों को सदबुद्धि दे ।प्रतापनगर में पलायन रोकने के लिए जिला बनाया जाना आवश्यक है। 2005 से वहाँ डाक्टर प्रधनाचार्य नहीं है जो हैं वह हाजरी लगाकर गायब हैं। तो सरकार , कर्मचारियों अधिकारी  को वेतन देकर जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है। माँ दुर्गा हमारे जिला बनाने के लिए आपको सदबुद्धि देकर छेत्र को खुशहाल बनाने में आशीर्वाद प्रदान किजयेगा।

Next Post

राज्यपाल ने किया फिक्की फ्लोक इम्पॉवरिंग द ग्रेटर अभियान का शुभारंभ

देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को राजभवन से महिला सशत्तफीकरण अभियान फिक्की फ्लोक इम्पॉवरिंग द ग्रेटर 50रू’ का वर्चुअल शुभारम्भ किया। अभियान से जुड़ी महिलाओं को बधाई देते हुये राज्यपाल मौर्य ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को उघमशीलता हेतु प्रोत्साहन किया जाना चाहिये। आर्थिक रूप से […]

You May Like