कांग्रेस सभी पांचो सीटें जीतेगीः हरीश महंगाई, बेरोजगारी व शगूफे बाजी से जनता ऊबी

Pahado Ki Goonj

कांग्रेस सभी पांचो सीटें जीतेगीः हरीश
महंगाई, बेरोजगारी व शगूफे बाजी से जनता ऊबी

पहाड़ो की गूंज न्यूज़ ब्यूरो 
हरिद्वार। वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जहां जीत की भूख दिख रही है वही मतदाता भी अब यह समझ चुके हैं कि भाजपा के नेता काम कम शगूफे बाजी ज्यादा करते हैं। 10 सालों में लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी ने किस तरह तबाह किया है अब यह जनता को भी समझ आ गया है इसलिए वह भी सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है।
यह बात आज हरिद्वार में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही। उन्होंने कहा कि इस संसदीय चुनाव में कांग्रेस सभी पांचो सीटों पर जीत दर्ज करेगी और केंद्रीय सत्ता में उसकी वापसी होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में ऐसा उत्साह देखने को मिल रहा है कि वह जीत के इरादे के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिसके अच्छे परिणाम आएंगे।
हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 सालों में जितने वायदे किए थे सब झूठे साबित हुए। काला धन वापस लाने और गरीबों के खातों में 15 लाख रुपए डालने से लेकर हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने और किसानों की आय दो गुना करने जैसे वायदों का क्या हुआ? लोगों के अच्छे दिन लाने का वायदा करने वालों ने देश की गरीब जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया अब चुनावी दौर में रसोई गैस व पेट्रोल की कीमतें घटाकर लोगों को धोखा देने की कोशिशें हो रही है लेकिन जनता का भाजपा से भरोसा उठ गया है। और वह इस चुनाव में भाजपा के खिलाफ मतदान करने जा रही है।

कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल पर भाजपा ने साधा निशाना
देहरादून। पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल पर भाजपा ने निशाना साधा है। इस बार भाजपा ने गणेश गोदियाल की डिग्रियों को लेकर और हेमवती नंदन बहुगुणा से खुद की तुलना करने पर सवाल खड़े किए हैं। भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने कहा कि गणेश गोदियाल अपनी तुलना 1982 के चुनाव से कर रहे हैं। जिसमें एक तरफ हेमवती नंदन बहुगुणा थे और दूसरी तरफ कांग्रेस की ताकतवर नेता इंदिरा गांधी थी। कहा कि वो बताए कि इंदिरा गांधी और गांधी परिवार के खिलाफ उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सियासी घमासान तेज है। वहीं पौड़ी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल मजबूत कैंडिडेट मानें जा रहे हैं। साथ ही इस सीट पर बीजेपी डाल डाल, कांग्रेस प्रत्याशी पात पात चल रहे हैं। रिस्पना पुल स्थित भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर बीजेपी प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने पौड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की शिक्षा और उनकी डिग्रियों पर तमाम सवाल खड़े किए हैं।जिस बहुगुणा ने कांग्रेस को धूल चटाने का काम किया था, उसी का समर्थन कर रहे हैं। भाजपा के नेता रविंद्र जुगरान ने गणेश गोदियाल के हलफनामे का हवाला देते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने दसवीं 1982 में मुंबई से की थी। उसके तकरीबन 20 साल बाद उन्होंने तब 12वीं करने की याद आई। जब वह उत्तराखंड में साल 2002 में कांग्रेस के टिकट से विधायक बन गए और उसके बाद उन्होंने 2003 में पौड़ी के दूरस्थ इंटर कॉलेज से 12वीं पास की। यही नहीं इसके बाद उन्होंने 2007 में ऐसे कॉलेज से ग्रेजुएशन किया जो कॉलेज खुद उनके द्वारा संचालित किया जा रहा था, जहां वो सर्वे सर्वा थे। भाजपा का आरोप है कि गणेश गोदियाल के इस शैक्षिक सफर को देखते हुए उन्हें संदेह होता है। साथ ही उन्होंने गणेश गोदियाल के बौद्धिक स्तर पर भी सवाल उठाए।

सीएम धामी ने थत्यूड में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसभा को संबोधित

टिहरी। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी लोकसभा क्षेत्र के थत्यूड़ में पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर भी जमकर हमला किया। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस चुनाव में एक तरफ भ्रष्ट लोग हैं। वे भ्रष्टाचारा के खिलाफ उठाए गए कदमों का विरोध करने के लिए एकजुट हो रहे हैं, जो भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ पीएम मोदी कह रहे हैं कि वह भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पीएम मोदी ने भारत को सशक्त, समृद्ध और मजबूत बनाने के लिए कदम उठाए हैं।
सीएम धामी ने आगे कहा कि यह विकसित भारत बनाने का चुनाव है। यह नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। उन्होंने काम किया है. प्रधानमंत्री देश के अपना परिवार मानते है। पीएम मोदी ने पिछले दस सालों से कोई छुट्टी नहीं ली है। उन्होंने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की, लोगों को मुफ्त भोजन और कोविड के टीके उपलब्ध कराया।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में न सिर्फ इतिहास रचा था, बल्कि एक मिथक भी तोड़ने का काम किया था। पहले उत्तराखंड एक परिपाटी थी. यहां हर चुनाव के बाद सरकार बदल जाता थी। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कुछ रानजीतिक विशेषज्ञों ने दावा किया था कि इस बार भी सरकार बदल जाएगी, लेकिन प्रदेश की जनता के इतिहास रचकर उन्हें गलत साबित किया। वहीं, बीजेपी सरकार ने साल 2022 में लिए सभी संकल्प पूरे किए है।

स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने अलग-अलग मामलों में बरामद की पांच लाख की धनराशी ।

पिथौरागढ़।़ जिले में पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 5 लाख रुपए बरामद की है। जिसे निर्वाचन आयोग की एसएसटी टीम ने अपने कब्जे में लिया है। साथ ही अब पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
़ एसपी रेखा यादव ने बताया कि पुलिस और एसएसटी यानी स्टैटिक सर्विलांस टीम लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने को लेकर लगातार तलाशी अभियान चला रही है। जिसके तहत सभी एंट्री प्वाइंटों के बैरियरों पर एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) को नियुक्त किया गया है, जो सइसी कड़ी में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने ऐंचोली बैरियर पर तलाशी के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे एक कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार के अंदर रखे एक थैले से एक लाख रुपए (₹1,00,000) मिला। वहीं, कार चालक संतोष कुमार पुत्र विश्वनाथ राम निवासी ब्रिती टोला गोइना, पश्चिमी चंपारण (बिहार) हाल निवासी बस्ते, जाजरदेवल (पिथौरागढ़) धनराशि से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया। सघन तलाशी अभियान चला कर अवैध रूप से ले जा रही नकदी और अन्य सामग्रियों को जब्त कर रही है। वहीं, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के जाने पर धनराशि को तत्काल सीज कर दिया गया है। पुलिस और टीम को आशंका है कि इस धनराशि का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में प्रलोभन देने के साथ दुरुपयोग आदि में किया जा सकता था। लिहाजा, एसएसटी टीम ने बरामद धनराशि को सीज कर दिया है।वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने घाट बैरियर पर संयुक्त तलाशी के दौरान चंपावत की ओर से पिथौरागढ़ आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने पर चालक के बगल वाले शख्स के के बैग से 3 लाख 95 हजार 500 रुपए (₹3,95,500) बरामद हुए। मामले में नवीन चंद ठाकुर पुत्र गजेंद्र चंद ठाकुर निवासी नैनीपातल, जाजरदेवल (पिथौरागढ़) के पास बरामद धनराशि से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं थे। ऐसे में बिना किसी वैध कागजात के धनराशि ले जाने पर उसे जब्त कर लिया गया।

 

ें दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग के लिए तैयारियां तेज

चमोली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत होम वोटिंग को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में शुक्रवार को मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीजी कॉलेज गोपेश्वर में पोलिंग कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद चमोली में 8 अप्रैल को होम वोटिंग संपन्न कराई जाएगी। किसी कारण से जो लोग छूट जाएंगे, उनको 10 अप्रैल को मतदान का अंतिम अवसर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो अपने बूथ पर जाने में सक्षम नहीं है, उनको होम वोटिंग की सुविधा दी है।
जनपद चमोली में 86 दिव्यांग और 259 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 345 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए अपना आवेदन किया है। जिसमें बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 111, थराली विधानसभा में 116 और कर्णप्रयाग विधानसभा में 118 मतदाता शामिल हैं। होम वोटिंग के लिए बदरीनाथ विधानसभा में 19, थराली विधानसभा के लिए 14 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 22 सहित कुल 55 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में मतदान कार्मिक प्रथम और मतदान कार्मिक द्वितीय के साथ सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर और सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है।

 

लापता महिला का अर्धनग्न शव पेड़ से लटका मिला

हल्द्वानी। हरिपुर नायक क्षेत्र में जीएनजी क्रिकेट अकादमी के पीछे नाले के किनारे महिला का शव अर्द्धनग्न हाल में पेड़ से लटका मिला। शव 26 मार्च से लापता महिला का बताया जा रहा है जो काफी सड़ा-गला था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरिपुर नायक मुखानी निवासी ललित भारतीय सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हैं। वह पत्नी तारा देवी (47) के साथ किराये के मकान में रहते है। मुखानी पुलिस ने बताया कि 26 मार्च को तारा अचानक लापता हो गईं। उनका मोबाइल घर पर ही था। 30 मार्च को मुखानी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी। बीते रोज दोपहर तीन बजे कमलुवागांजा स्थित जीएनजी ग्राउंड में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान एक बॉल ग्राउंड के बाहर नाले पर चली गई। एक खिलाड़ी बॉल लेने गया तो उसने नाले किनारे एक पेड़ पर महिला का शव लटका देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। गुमशुदगी के अनुसार तारा के परिजनों को बुलाया गया। पूर्व फौजी ललित ने शव की पहचान अपनी पत्नी तारा देवी (47) के रूप में की।
ललित ने बताया कि तारा मानसिक रूप से बीमार थी। पिछले पांच साल से एम्स से उनका इलाज चल रहा था। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। महिला का शव काफी पुराना लग रहा है। शव के दाहिने पैर की एड़ी तक गायब थी। लोगों ने बताया कि नाले में कुत्तों का झुंड घूमता रहता है। आशंका है कि लावारिस कुत्तों ने शव नोचा होगा। शव के नीचे महिला की पायजामा भी पड़ा था।
मृतका तारा देवी हरिपुरनायक में अपने पति के साथ किराये के भवन में रहती थी। महिला के दोनों बेटे सेना में हैं। बताया जा रहा है कि होली पर छुटृी आया बेटा घर पर ही है। बेटा अपना मकान कमलुवागांजा क्षेत्र में बना रहा है। महिला का शव नाले के पास मिला है। यह जिस क्षेत्र में मिला है उसके पास क्रिकेट ग्राउंड है। यहां पर बच्चे खेलते रहते हैं। उनकी बॉल कई बार वहां जाती हैं। बीते रोज भी बॉल जाने के दौरान शव लटका दिखाई दिया। सवाल उठ रहे हैं कि कहीं किसी ने महिला को मारकर लटकाया तो नहीं। बहरहाल पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुुई है।

12 अप्रैल को ऋषिकेश में हो सकती है पीएम मोदी की रैली
देहरादून। गढ़वाल मंडल की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार गरमाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। 12 अप्रैल को ऋषिकेश में उनकी चुनावी रैली हो सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को श्रीनगर, किच्छा और रुड़की में चुनावी रैली करेंगे।प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। भाजपा के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता चुनाव रण में उतरने लगे हैं। पीएम मोदी ने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बीते दिनों चुनावी रैली की।
शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो कर चुनाव की हंुकार भरी। प्रधानमंत्री मोदी गढ़वाल की तीन लोकसभा सीट पौड़ी, टिहरी व हरिद्वार में प्रचार गरमाने के लिए 12 अप्रैल को ऋषिकेश में चुनावी रैली कर सकते हैं।
जबकि 11 अप्रैल को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीनगर, किच्छा व रुड़की में चुनाव प्रचार करेंगे।

 

 

नहाते समय डूबे युवक का शव बरामद
हरिद्वार। परमार्थ घाट पर नहाते समय नदी के तेज बहाव में आकर लापता हुए युवक के शव को एसडीआरएफ द्वारा शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया है। जिसे पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक अल्मोड़ा कर रहने वाला था।
बता दे कि बीते 3 अप्रैल को अल्मोड़ा के भिकियासैंण देवयाल निवासी 26 वर्षीय तनुज बिष्ट पुत्र भोपाल सिंह हरिद्वार के परमार्थ घाट (सप्तऋषि चैकी) पर नहा रहा था, इसी दौरान वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया। जिसके बाद से ही एसडीआरएफ की टीम लगातार उसकी खोजबीन कर रही थी। बताया जार हा है कि आज 5 अप्रैल को युवक का शव एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मिला। शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिसकी अग्रिम कार्यवाही जारी है।

 

चिंताःलगातार गिर रहा नैनी झील का जलस्तर
नैनीताल। सदिैयों में वर्षा नहीं होने का असर गर्मी की शुरूआत में ही दिखने लगा है। वर्षा की यह बेरुखी नैनी झील की सेहत पर भी भारी पड़ रही है।लगातार गिरते हुए झील का जलस्तर 3.10 फीट पहुंच गया है। जिससे झील किनारे बड़े-बड़े डेल्टा उभर आए है। गर्मी की शुरूआत में ही जलस्तर गिरने से सिंचाई विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।बता दें कि मानसून के दौरान वर्षा से झील लबालब भरी रहती है। मानसून खत्म होने के बाद जलस्तर में गिरावट आने लगती है। मगर शीतकाल में वर्षा व बर्फबारी से गिरते जलस्तर में सुधार आने लगता है।पर्याप्त वर्षा होने से झील से जुड़े प्राकृतिक जलस्रोत रिचार्ज रहते है जो गर्मियों तक झील का पानी की आपूर्ति करते रहते हैं। मगर इस शीतकाल मौसम सूखा रहा।
बेहद कम वर्षा से प्राकृतिक जलस्रोत रिचार्ज नहीं हो सके। जिसका असर गर्मी की शुरूआत में ही दिखने लगा है। झील के जलस्तर में रोजाना करीब पौन इंच की गिरावट हो रही है।
झील का जलस्तर 3.10 फीट पहुंच गया है। जोकि बीते वर्ष आज ही के दिन 5.6 फीट था। लगातार जलस्तर गिरने से किनारों पर डेल्डा उभर आए हैं। अगर यही स्थिति रही तो गर्मियों में झील को सूखे का संकट झेलना पड़ेगा।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने की मां मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना
संत आर्शिवाद समारोह में हुए शामिल
हरिद्वार। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार को हरिद्वार पहंुचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संत आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। हरिद्वार पहुंचने पर सबसे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जूना अखाड़ा पहुंचे। यहां पर उन्होंने मां मायादेवी मंदिर में पूजा अर्चना की।

Next Post

बीजेपी प्रदेश कार्यलय में स्थापना दिवस पर सीएम  धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष  भट्ट द्वारा ध्वजारोहण कर सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया

बीजेपी स्थापना दिवस पर सीएम  धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष  भट्ट द्वारा ध्वजारोहण कर सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया देहरादून 6 अप्रैल, राष्ट्र सर्वोपरि के पथ पर चलते हुए भाजपा ने आज अपना स्थापना दिवस प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया। मुख्यमंत्री धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कार्यकर्ताओं को बधाई […]

You May Like