सी0एम0 के स्टिंग मामले की सी0बी0आई0 जाँच की सिफारिश करे राजभवन -मोर्चा

Pahado Ki Goonj
सी0एम0 के स्टिंग मामले की सी0बी0आई0 जाँच की सिफारिश करे राजभवन …..मोर्चा
 झारखण्ड प्रभारी रहते हुए 25 लाख दलाली/लेनदेन का है मामला।
 गौसेवा आयोग अध्यक्ष बनाने हेतु हुई थी डील।
 सी0एम0 तथा उनके परिजनों के खनन डील का भी है मामला।
 वो दिन दूर नहीं जब जनता दौड़ा-दौड़ा कर लेगी त्रिवेन्द्र से हिसाब।
 सी0एम0 त्रिवेन्द्र झारखण्ड दलाली व खनन डील मामले में इस्तीफा।
विकासनगर- मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जी00एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2016 में झारखण्ड प्रदेश प्रभारी रहते हुए सी0एम0 त्रिवेन्द्र द्वारा भाजपा के एक पदाधिकारी/कार्यकर्ता को गौसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाने हेतु की गयी 25 लाख की डील/दलाली का सार्वजनिक तौर पर स्टिंग दिखाये जाने व खुलासा होने के उपरान्त स्पष्ट हो जाता है कि केन्द्रीय नेतृत्व ने जिस व्यक्ति को प्रदेश की बागडोर/मुख्यमन्त्री बनाया है, वो व्यक्ति माफिया व दलाली करने में माहिर है। बड़ी हैरानी की बात है कि त्रिवेन्द्र ने जिस प्रकार से मीडिया को करोड़ों रूपये के विज्ञापन देकर अपने पक्ष में कर रखा है वो निश्चित ही प्रदेश की जनता से खिलवाड़ है। त्रिवेन्द्र के परिजनों के खाते में डील का पैसा पहुँचना बहुत बड़ा अपराध है।
पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार के समय वर्ष 2016 में हुए स्टिंग मामले में राजभवन ने जिस फुर्ती से मात्र 5-7 दिन के भीतर सी0बी0आई0 जाँच की सिफारिश की थी वैसी ही पारदर्शिता दिखाते हुए राजभवन को तत्काल सी0बी0आई0 जाँच की सिफारिश करनी चाहिए।
नेगी ने कहा कि मोर्चा लगभग डेढ़ वर्ष से खुले मंच पर चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है कि त्रिवेन्द्र ने खनन माफियाओं से सैकड़ों करोड़ की बहुत बड़ी डील की है तथा इनके हाथों प्रदेश को गिरवी रखने का काम किया है। मोर्चा की इस बात पर मुहर लगाने का काम इस स्टिंग वीडियो ने कर दी है, जिसमें इनके परिवार व सिपहसलारों की संलिप्तता जगजाहिर हो गयी है।
मोर्चा लगातार सी0एम0 त्रिवेन्द्र के काले कारोबार यथा बेनामी सम्पत्ति, ढैंचा बीज घोटा, खनन, शराब, टेण्डर घोटाले इत्यादि को पहले ही उठा चुका है, लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व तक मोटी रकम की व्यवस्था कर त्रिवेन्द्र ने आज तक अपनी कुर्सी बचा रखी है, त्रिवेन्द्र के पाप का घड़ा भर चुका है तथा अब वो दिन दूर नहीं, जब जनता सी0एम0 त्रिवेन्द्र को दौड़ा-दौड़ा कर हिसाब लेगी।
मोर्चा शीघ्र ही स्टिंग मामले की सी0बी0आई0 जाँच कराये जाने को लेकर राजभवन में दस्तक देगा।
पत्रकार वार्ता में:-मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, डाॅ0 ओ0पी0 पंवार,  दिलबाग सिंह आदि थे।
Next Post

तहसील मुख्यालय के अस्तित्व बचाने को लेकर पत्रकार बैठे धरने पर

उत्तरकाशी/ भटवाडी (मदन पैन्यूली)तहसील मुख्यालय के अस्तित्व बचाने को लेकर आज भटवाड़ी के पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं तय कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को भटवाड़ी के पत्रकार सगठन ने एक माह पूर्व जिलाधिकारी उत्तरकाशी को मिले और तहसील मुख्यालय की बिगड़ती हुई ब्यवस्थाओं के बारे में बताया किन्तु 1 […]

You May Like