चकराता के जंगलों में लगी भीषण आग

Pahado Ki Goonj

देहरादून। लगातार तापमान बढ़ने के साथ ही प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। देहरादून जिले में चकराता वन प्रभाग के देवघार रेंज में त्यूणी के पास शनिवार की शाम जंगल में भीषण आग लग गई। जंगल से सटे चांदनी गांव के चपेट में आने का खतरा देखते हुए ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर वन विभाग और अग्निशमन की टीम आग बुझाने में जुट गई।हालांकि देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उधर, खतरे को देखते हुए ग्रामीण आवश्यक सामान के साथ सुरक्षित स्थान की ओर निकल लिए। ऐसा माना जा रहा है कि बेकाबू हुई जंगल की आग पर काबू पाना किसी तरह संभव नहीं है। आग की चपेट में आने से ग्रामीण बागवानों के करीब डेढ़ सौ से अधिक फलदार पेड़ भी जलकर राख हो गए।शनिवार शाम को सीमांत त्यूणी तहसील से सटे देवघार रेंज में चीड़ के जंगल में लगी आग से कई ग्रामीण परिवार मुसीबत में आ गए। क्षेत्र में देर शाम तूफान उठने के बाद आग लगी, जिससे विकराल रूप ले ली। देखते ही देखते जंगल चारो तरफ से जलने लगा और लपटे आबादी क्षेत्र को छूने लगीं।जंगल से सटे चांदनी गांव और आसपास के बस्ती क्षेत्र तक आग के पहुंचने के कारण ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने को सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल पड़े। आग से फैले धुंए के गुबार से रात में चारों तरफ लपटें ही दिखाई पड़ रही है।

Next Post

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, 4 डंपर सीज

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ डोईवाला में बड़ी कार्रवाई की गई है। बीते देर रात राजस्व विभाग, पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों पर अवैध खनन में लिप्त 4 वाहनों को सीज किया है। साथ […]

You May Like