पूर्ण विद्या संस्थान ने पूर्ण विद्या संस्थान ने दिए टकनोर क्षेत्र के ग्रामीणों को 54 गाय दान टकनोर क्षेत्र के ग्रामीणों को 54 गाय दान

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी /
चार धाम में आने वाले यात्रियों की शिकायतों निवारण/सुझाव हेतु चारधाम समस्या निवारण बेबसाईट बनाई गई है , जिसका प्रशिक्षण सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान द्वारा दिया गया उन्होनें कहा कि चारधाम कन्ट्रोल रूम में प्राप्त ऑन लाईन शिकायतों को आपरेटर द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को भेजी जायेगी विभागीय अधिकारी लॉगइन कर शिकायतो का त्वरित निस्तारण करना सुनिष्चित करेगें |

पूर्ण विद्या संस्थान ने दिए टकनोर क्षेत्र के ग्रामीणों को 54 गाय दान

उत्तरकाशी । .जनपद उत्तरकाशी के उपला तकनोर क्षेत्र के पांच गांव के ग्रामीणों को पूर्ण विद्या संस्थान की ओर से 54 गाय को दान किया गया।गंगाघाटी शीतकालीन में दो से तीन माह तक बर्फबारी होने से गाय गौशाला से बाहर नही आ सकती है जिस कारण सैकड़ों गाय और मवेशियों मौत हो गई थी जिसके चलते क्षेत्र ग्रामीणों को काफी हतास होना पड़ता है।  आज झाला गाँव में अम्मा प्रमानंद के द्वारा क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों को गौदान किया। परमानंद अम्मा ने आज  नेताला तपस्यालय आश्रम के माध्यम से पूर्ण विधा संस्थान की ओर से पांच गांव जसपुर , पुराली , झाला , सुखी मुखबा के ग्रामीणों को गाय दान की गई । 
गंगोत्री घाटी में इस सीजन में लगातार दो से तीन माह तक लगातार बर्फबारी होने से घाटी के उपला तकनोर के ग्रामीणों को बर्फबारी से काफी नुकसान उठाना पड़ा , ग्रामीणों की नगदी फसल और मवेशियों से हुए नुकसान की भरपाई आज तक नही हो पाई , ग्रमीणों का कहना हैं कि जब लगातार बर्फबारी हुई उस समय मवेशियों को बचाने के लिए  प्रशासन को सूचना देने के बाबजूद प्रशासन मोके पर नही आया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे साथ ही उन्होंने कहा कि गौदान, कन्यादान, मतदान,ओर रक्तदान हिमालय की संस्कृति है उन्होने अम्मा प्रमानंद का आभार जताया।साथ ही इस मौके पर हरीश नौटियाल, राजेश सेमवाल,मोहन सिंह राणा सुनील चंद्रा नेगी,राम नौटियाल, धर्मानंद सेमवाल,कामेश्वर, दयानंद डबराल,मंजू राणा,पार्वती रमोला,हेमलता,पुष्पा चौहान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

नगुण सुवाखोली मोटर मार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त एक मौत चार घायल ।

नगुण सुवाखोली मोटर मार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त एक मौत चार घायल । टिहरी / टिहरी जिले के अंतर्गत नगुण सुवाखोली वाया देहरादून मोटर मार्ग पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे भिकोल के समीप डाबरा के पास चंडीगढ़ से लौट रही आल्टो कार अनियंत्रित हो डेढ़ सौ मीटर गहरी […]

You May Like