सीएम धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार को अचानक आईएसबीटी पहुंच गए। यहां उन्होंने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी पर कई खामियां देखीं। जिनको लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर एक हफ्ते में सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल नहीं हुईं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों से भी कहा कि अगर व्यवस्थाएं ठीक नहीं होती हैं, तो वो तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री ऑफिस को अवगत कराएं। आपको बता दें पुष्कर सिंह धामी लगातार कभी दून अस्पताल, कभी आरटीओ तो कभी सचिवालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह कहीं भी कभी भी पहुंचकर निरीक्षण कर सकते हैं। इसलिए तमाम सरकारी दफ्तर अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें।

Next Post

चारधाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन दिखाने पर 35 यात्रियों पर जुर्माना

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड गाइडलाइंस के अनुसार शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा होने की जानकारी सामने आ रही हैं। 18 सितंबर से यात्रा शुरू होने के उपरांत पिछले 3 दिनों में केदारनाथ धाम दर्शन से पहले रुद्रप्रयाग पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान […]

You May Like