बडकोट :- चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

बडकोट :- चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी  / बडकोट :- पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने हेतु चलाई गई मुहिम को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार सफल बनाया जा रहा है, नशे के सौदागरों के प्रति उनके द्वारा दिनोंदिन कार्रवाईयां की जा रही हैं। एस0पी0 उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में नशा मुक्त उत्तरकाशी”* अभियान के तहत कार्रवाई करते हुये अनुज,पुलिस उपाधीक्षक बडकोट* के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी बडकोट के नेतृत्व में *बडकोट पुलिस* द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के प्रति चैकिंग अभियान चलाते हुये कल दिनांक 18.11.2021 की रात्रि को चैकिंग के दौरान *स्थान तिलाडी रोड़,बडकोट के पास से नवीन रावत पुत्र मेघनाथ रावत निवासी ग्राम डीगाडि बडियार तहसील पुरोला जिला उत्तरकाशी उम्र-20 वर्ष।
वअरविन्द सिंह पुत्र कुंवर सिंह के कब्जे से *क्रमशः 510 ग्राम एवं 315 ग्राम (कुल 825 ग्राम) अवैध चरस बरामद की गई।*

बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बडकोट में NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत* किया गया है। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।825 ग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत 81000 रुपये आंकी गई हैं ।बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सतवीर सिंह- थाना बडकोट, कानि0 मनवीर भण्डारी, कानि0 विपिन शर्मा-थाना बडकोट आदि शामिल थे ।

Next Post

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु शायंकाल सेना के बिंदकी पूजा धुन के साथ बंद हुए

सेममुखेम दिनाक 25,26,27नवम्बर को टिहरी व गढ़वाल मंडल का सबसे बड़ा मेला होना है इसके गढ़वाल मंडल विकास निगम, व उत्तराखंड रोडवेज की बसों से यात्रा करने के लिए ऑनलाईन बुकिंग शुरू करने का काम करना चाहिए। गोपेश्वर पहाडोंकीगूँज,उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु आज 20 […]

You May Like